भजन संहिता 10:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दुर्जन और अधर्मी का बाहुबल तोड़ दे; उनकी दुष्टता का लेखा ले, जब तक वह लेश मात्र शेष न रहे। पवित्र बाइबल हे यहोवा, दुष्ट जनों को तू नष्ट कर दे। Hindi Holy Bible दुष्ट की भुजा को तोड़ डाल; और दुर्जन की दुष्टता को ढूँढ़ ढूँढ़ कर निकाल जब तक कि सब उसमें से दूर न हो जाए पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दुष्ट की भुजा को तोड़ डाल; और दुर्जन की दुष्टता को ढूँढ़ ढूँढ़ कर निकाल जब तक कि सब उसमें से दूर न हो जाए। नवीन हिंदी बाइबल दुष्ट और बुराई करनेवालों की भुजा को तोड़ डाल। उसकी दुष्टता को ढूँढ़कर निकाल कि कुछ भी रह न जाए। सरल हिन्दी बाइबल कुटिल और दुष्ट का भुजबल तोड़ दीजिए; उसकी दुष्टता का लेखा उस समय तक लेते रहिए जब तक कुछ भी दुष्टता शेष न रह जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दुर्जन और दुष्ट की भुजा को तोड़ डाल; उनकी दुष्टता का लेखा ले, जब तक कि सब उसमें से दूर न हो जाए। |
उठ, प्रभु! हे मेरे परमेश्वर, मुझे बचा! तू मेरे समस्त शत्रुओं के जबड़े पर मारता है, तू दर्जनों के दांत तोड़ता है।
भला हो कि दुष्ट की दुष्टता नष्ट हो, और तू धार्मिक मनुष्य को प्रतिष्ठित करे। मन और हृदय को परखनेवाला परमेश्वर धर्ममय है।
तेरे आंचल में निर्दोष गरीबों का रक्त लगा है। यद्यपि तूने उन्हें सेंध लगाते हुए नहीं पकड़ा था। इन सब अपराधों के होते हुए भी
इस प्रकार मैं देश में होनेवाले व्यभिचार के कुकर्म का अन्त कर दूंगा। इससे देश की सब स्त्रियां सावधान हो जाएंगी, और वे तुम्हारे समान व्यभिचार न करेंगी और कामुकता से बची रहेंगी।
उस दिन मैं हाथ में दीपक लेकर यरूशलेम नगर में खोज-बीन करूंगा। जिन लोगों पर गुनाहों की परत चढ़ गई है, जो अपने हृदय में यह कहते हैं: “प्रभु न भला करेगा, और न बुरा,” उनको मैं दण्ड दूंगा।
‘धिक्कार है मेरे आलसी चरवाहे को, जो मेरे रेवड़ को त्यागता है। तलवार उसकी भुजा को काटे, उसकी दायीं आंख को फोड़े। उसकी भुजा पूर्णत: सूख जाए, उसकी दायीं आंख पूर्णत: फूट जाए!’