आपस में मेल-मिलाप का भाव बनाये रखें। घमण्डी न बनें, बल्कि दीन-दु:खियों से मिलते-जुलते रहें। अपने आप को बुद्धिमान् न समझें।
फिलिप्पियों 3:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो भी हो, जहाँ तक हम पहुँच चुके हैं, उस पर हम दृढ़ रहें। पवित्र बाइबल जिस सत्य तक हम पहुँच चुके हैं, हमें उसी पर चलते रहना चाहिए। Hindi Holy Bible सो जहां तक हम पहुंचे हैं, उसी के अनुसार चलें॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये जहाँ तक हम पहुँचे हैं, उसी के अनुसार चलें। नवीन हिंदी बाइबल फिर भी जहाँ तक हम पहुँचे हैं, उसके अनुसार चलें। सरल हिन्दी बाइबल फिर भी हमारा स्वभाव उसी नमूने के अनुसार हो, जहां तक हम पहुंच चुके हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए जहाँ तक हम पहुँचे हैं, उसी के अनुसार चलें। |
आपस में मेल-मिलाप का भाव बनाये रखें। घमण्डी न बनें, बल्कि दीन-दु:खियों से मिलते-जुलते रहें। अपने आप को बुद्धिमान् न समझें।
परमेश्वर ही धैर्य तथा सांत्वना का स्रोत है। वह आप लोगों को यह वरदान दे कि आप येशु मसीह की शिक्षा के अनुसार आपस में मेल-मिलाप का भाव बनाए रखें,
आप लोग एक बात का ध्यान रखें : आपका आचरण मसीह के शुभ समाचार के योग्य हो। इस तरह मैं चाहे आ कर आप से मिलूँ, चाहे दूर रह कर आप के विषय में सुनूँ, मुझे यही मालूम हो कि आप एक-प्राण हो कर विश्वास में अटल बने हुए हैं, एक-हृदय हो कर शुभसमाचार में विश्वास के लिए मेरे साथ प्रयत्नशील हैं
तो आप लोग एकचित्त, एकहृदय तथा एकमत हो कर प्रेम के सूत्र में बँध जायें और इस प्रकार मेरा आनन्द परिपूर्ण कर दें।
आपने येशु मसीह को प्रभु के रूप में स्वीकार किया है; इसलिए उन्हीं से संयुक्त हो कर जीवन बितायें।
तुम ने जो शिक्षा स्वीकार की और सुनी, उसे याद रखो, उसका पालन करो और पश्चात्ताप करो। यदि तुम नहीं जागोगे, तो मैं चोर की तरह आऊंगा और तुम्हें मालूम नहीं है कि मैं किस घड़ी तुम्हारे पास आ जाऊंगा।