स्वामी ने अधर्मी प्रबंधक की प्रशंसा की; क्योंकि उसने चतुराई से काम किया था। इस युग की सन्तान अपनी पीढ़ी के साथ आपसी लेन-देन में ज्योति की सन्तान से अधिक चतुर है।
प्रेरितों के काम 27:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस पर सैनिकों ने डोंगी के रस्से काट कर उसे समुद्र में छोड़ दिया। पवित्र बाइबल सो सैनिकों ने रस्सियों को काट कर रक्षा नौकाओं को नीचे गिरा दिया। Hindi Holy Bible तब सिपाहियों ने रस्से काटकर डोंगी गिरा दी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब सैनिकों ने रस्से काटकर डोंगी गिरा दी। नवीन हिंदी बाइबल अतः सैनिकों ने डोंगी के रस्से काट दिए और उसे नीचे गिरा दिया। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये सैनिकों ने उन रस्सियों को काट दिया जिससे वह नाव लटकी हुई थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब सिपाहियों ने रस्से काटकर डोंगी गिरा दी। |
स्वामी ने अधर्मी प्रबंधक की प्रशंसा की; क्योंकि उसने चतुराई से काम किया था। इस युग की सन्तान अपनी पीढ़ी के साथ आपसी लेन-देन में ज्योति की सन्तान से अधिक चतुर है।
येशु ने रस्सियों का कोड़ा बना कर भेड़ों और बैलों-सहित सब को मन्दिर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने सराफों के सिक्के छितरा दिये, उनकी मेजें उलट दीं
इस पर पौलुस ने शतपति और सैनिकों से कहा, “यदि ये जलयान पर नहीं रहेंगे, तो आप लोग बच नहीं सकते।”
जब पौ फटने लगी, तो पौलुस ने सब को अपने साथ भोजन करने के लिए उत्साहित किया। पौलुस ने कहा, “आप लोगों को चिन्ता करते-करते और निराहार रहते चौदह दिन हो गये हैं। आप लोगों ने कुछ भी नहीं खाया।