मैंने भी आरम्भ से सब बातों का सावधानी से अध्ययन किया है। इसलिए श्रीमान् थिओफिलुस, मुझे आपके लिए उनका क्रमबद्ध विवरण लिखना उचित जान पड़ा,
प्रेरितों के काम 23:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “महामहिम राज्यपाल फ़ेलिक्स को क्लौदियुस लुसियस का अभिवादन। पवित्र बाइबल महामहिम राज्यपाल फ़ेलिक्स को क्लोदियुस लूसियास का नमस्कार पहुँचे। Hindi Holy Bible महाप्रतापी फेलिक्स हाकिम को क्लौदियुस लूसियास को नमस्कार; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “महामहिम् फेलिक्स हाकिम को क्लौदियुस लूसियास का नमस्कार। नवीन हिंदी बाइबल “माननीय राज्यपाल फेलिक्स को क्लौदियुस लूसियास का नमस्कार। सरल हिन्दी बाइबल परमश्रेष्ठ राज्यपाल फ़ेलिक्स की सेवा में, क्लॉदियॉस लिसियस का सादर, नमस्कार. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “महाप्रतापी फेलिक्स राज्यपाल को क्लौदियुस लूसियास को नमस्कार; |
मैंने भी आरम्भ से सब बातों का सावधानी से अध्ययन किया है। इसलिए श्रीमान् थिओफिलुस, मुझे आपके लिए उनका क्रमबद्ध विवरण लिखना उचित जान पड़ा,
और उनके हाथ यह पत्र भेजा : “प्रेरित तथा धर्मवृद्ध, आप लोगों के भाई, अन्ताकिया, सीरिया तथा किलिकिया के गैर-यहूदी भाई-बहिनों को नमस्कार करते हैं।
पौलुस के लिए भी घोड़ों का प्रबन्ध करो, जिससे वे उसे सकुशल राज्यपाल फेलिक्स के पास पहुँचा सकें।”
घुड़सवारों ने कैसरिया पहुँच कर राज्यपाल को वह पत्र दिया और पौलुस को उसके सम्मुख प्रस्तुत किया।
पौलुस ने उत्तर दिया, “माननीय फ़ेस्तुस! मैं पागल नहीं हूं, बल्कि मैं सच्ची तथा विवेकपूर्ण बातें कर रहा हूँ।
यह पत्र परमेश्वर और प्रभु येशु मसीह के सेवक याकूब की ओर से है। संसार भर में बिखरे हुए बारह कुलों को नमस्कार!