तत्पश्चात् दाऊद और उसके साथ के लोग अपने मार्ग पर चले गए। शिमई उसे गाली देता तथा पत्थर और धूल फेंकता हुआ अपने सामने के पहाड़ की बगल से निकल गया।
प्रेरितों के काम 22:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब वे चिल्लाने, अपने वस्त्र उछालने और आकाश में धूल उड़ाने लगे, पवित्र बाइबल वे जब चिल्ला रहे थे और अपने कपड़ों को उतार उतार कर फेंक रहे थे तथा आकाश में धूल उड़ा रहे थे, Hindi Holy Bible जब वे चिल्लाते और कपड़े फेंकते और आकाश में धूल उड़ाते थे; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब वे चिल्लाते और कपड़े फेंकते और आकाश में धूल उड़ाते थे; नवीन हिंदी बाइबल जब वे चिल्ला चिल्लाकर अपने वस्त्रों को फेंकने और हवा में धूल उड़ाने लगे, सरल हिन्दी बाइबल जब वे चिल्लाने, वस्त्र उछालने और हवा में धूल उड़ाने लगे इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब वे चिल्लाते और कपड़े फेंकते और आकाश में धूल उड़ाते थे; |
तत्पश्चात् दाऊद और उसके साथ के लोग अपने मार्ग पर चले गए। शिमई उसे गाली देता तथा पत्थर और धूल फेंकता हुआ अपने सामने के पहाड़ की बगल से निकल गया।
जब मूर्ख मार्ग पर चलता है तब भी उसे समझ नहीं सूझती। वह सब राहगीरों से कहता है, ‘तुम मूर्ख हो।’
येशु गलील की झील के किनारे टहल रहे थे। उन्होंने दो भाइयों को देखा − सिमोन, जो पतरस कहलाता है, और उसके भाई अन्द्रेयास को। वे झील में जाल डाल रहे थे, क्योंकि वे मछुए थे।
मैं उन्हें प्रत्येक सभागृह में बार-बार दण्ड दिला कर येशु की निन्दा के लिए बाध्य करने का प्रयत्न करता था। मैं उनके प्रति क्रोध में इतना पागल हो गया था कि मैं विदेशी नगरों में भी जा कर उन को सताता था।
और उसे नगर के बाहर निकाल कर उस पर पत्थर मारने लगे। गवाहों ने अपने कपड़े शाऊल नामक नवयुवक के पैरों के पास रख दिये थे।