इस पर सारी सभा चुप हो गयी और बरनबास तथा पौलुस की बातें सुनने लगी। वे उन महान चिह्नों तथा आश्चर्य-कर्मों के विषय में बता रहे थे, जिन्हें परमेश्वर ने उनके माध्यम से अन्यजातियों के बीच दिखाया था।
प्रेरितों के काम 21:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब क्या किया जाये? वे अवश्य सुनेंगे कि आप आ गये हैं। पवित्र बाइबल “सो क्या किया जाये? वे यह तो सुन ही लेंगे कि तू आया हुआ है। Hindi Holy Bible लोग अवश्य सुनेंगे, कि तू आया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तो फिर क्या किया जाए? लोग अवश्य सुनेंगे कि तू आया है। नवीन हिंदी बाइबल अब क्या किया जाए? वे अवश्य सुनेंगे कि तू आया है। सरल हिन्दी बाइबल अब बताइए, हम क्या करें? उन्हें अवश्य यह तो मालूम हो ही जाएगा कि आप यहां आए हुए हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो फिर क्या किया जाए? लोग अवश्य सुनेंगे कि तू यहाँ आया है। |
इस पर सारी सभा चुप हो गयी और बरनबास तथा पौलुस की बातें सुनने लगी। वे उन महान चिह्नों तथा आश्चर्य-कर्मों के विषय में बता रहे थे, जिन्हें परमेश्वर ने उनके माध्यम से अन्यजातियों के बीच दिखाया था।
तब समस्त कलीसिया की सहमति से प्रेरितों तथा धर्मवृद्धों ने निश्चय किया कि उन में से कुछ लोगों को चुन कर पौलुस तथा बरनबास के साथ महानगर अन्ताकिया भेजा जाये। उन्होंने दो व्यक्तियों को चुना, जो भाई-बहिनों में प्रमुख थे, अर्थात् यहूदा को, जो बरसब्बास कहलाता था, तथा सीलास को,
सभा में कोलाहल मचा हुआ था। कोई कुछ चिल्ला रहा था, तो कोई कुछ; अधिकांश लोग यह भी नहीं जानते थे कि वे क्यों एकत्र हुए हैं।
उन्होंने आपके विषय में सुना है कि आप गैर-यहूदियों के बीच रहने वाले यहूदियों को यह शिक्षा देते हैं कि वे मूसा की शिक्षा को त्याग दें; क्योंकि आप उन से कहते हैं कि वे न तो अपने बच्चों का खतना करें और न पुरानी प्रथाओं का पालन करें।
तो क्या करना चाहिए? मैं अपनी आत्मा से प्रार्थना करूँगा और अपनी बुद्धि से भी। मैं अपनी आत्मा से गीत गाऊंगा और अपनी बुद्धि से भी।