उन्हीं दिनों पतरस विश्वासी भाई-बहिनों के बीच खड़े हुए, जो लगभग एक सौ बीस व्यक्तियों का समुदाय था। पतरस ने कहा,
प्रेरितों के काम 21:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब हम यरूशलेम पहुँचे, तो भाई-बहिनों ने सहर्ष हमारा स्वागत किया। पवित्र बाइबल यरूशलेम पहुँचने पर भाईयों ने बड़े उत्साह के साथ हमारा स्वागत सत्कार किया। Hindi Holy Bible जब हम यरूशलेम में पहुंचे, तो भाई बड़े आनन्द के साथ हम से मिले। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब हम यरूशलेम में पहुँचे, तो भाई बड़े आनन्द के साथ हम से मिले। नवीन हिंदी बाइबल जब हम यरूशलेम पहुँचे तो भाइयों ने आनंद के साथ हमारा स्वागत किया। सरल हिन्दी बाइबल येरूशलेम पहुंचने पर भाई बहिनों ने बड़े आनंदपूर्वक हमारा स्वागत किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब हम यरूशलेम में पहुँचे, तब भाइयों ने बड़े आनन्द के साथ हमारा स्वागत किया। |
उन्हीं दिनों पतरस विश्वासी भाई-बहिनों के बीच खड़े हुए, जो लगभग एक सौ बीस व्यक्तियों का समुदाय था। पतरस ने कहा,
जब वे यरूशलेम पहुँचे, तो कलीसिया ने, प्रेरितों ने तथा धर्मवृद्धों ने भी उनका स्वागत किया। पौलुस और बरनबास ने बताया कि परमेश्वर ने उनके द्वारा क्या-क्या कार्य किये।
जब हम सोर से प्तुलिमयिस नगर पहुँचे, तो हमारी यह समुद्र-यात्रा समाप्त हुई। वहाँ हम भाई-बहिनों का अभिवादन करने गये और एक दिन उनके यहाँ रहे।
जिस प्रकार मसीह ने हमें परमेश्वर की महिमा के लिए अपनाया, उसी प्रकार आप एक-दूसरे को भ्रातृभाव से अपनायें।