पौलुस के साथी उन्हें अथेने नगर तक ले गये और पौलुस का यह आदेश ले कर लौटे कि जितनी जल्दी हो सके, सीलास और तिमोथी उनके पास चले आयें।
प्रेरितों के काम 18:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके बाद पौलुस अथेने नगर छोड़कर कुरिन्थुस नगर में आये, पवित्र बाइबल इसके बाद पौलुस एथेंस छोड़ कर कुरिन्थियुस चला गया। Hindi Holy Bible इस के बाद पौलुस अथेने को छोड़कर कुरिन्थुस में आया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसके बाद पौलुस एथेंस को छोड़कर कुरिन्थुस में आया। नवीन हिंदी बाइबल इसके बाद पौलुस एथेंस को छोड़कर कुरिंथुस में आया। सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद पौलॉस अथेनॉन नगर से कोरिन्थॉस नगर चले गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसके बाद पौलुस एथेंस को छोड़कर कुरिन्थुस में आया। |
पौलुस के साथी उन्हें अथेने नगर तक ले गये और पौलुस का यह आदेश ले कर लौटे कि जितनी जल्दी हो सके, सीलास और तिमोथी उनके पास चले आयें।
जब पौलुस अथेने नगर में सीलास और तिमोथी की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो नगर में देवी-देवताओं की मूर्तियों की भरमार देख कर उन्हें बहुत क्षोभ हुआ।
सभागृह के अध्यक्ष क्रिस्पुस ने अपने सारे परिवार के साथ प्रभु में विश्वास किया। कुरिन्थुस के अनेक निवासियों ने भी पौलुस की बातें सुन कर विश्वास किया और बपतिस्मा ग्रहण किया।
जिस समय अपुल्लोस कुरिन्थुस नगर में था, पौलुस भीतरी प्रदेशों का दौरा समाप्त कर इफिसुस पहुँचे। वहां उन्हें कुछ शिष्य मिले।
आप लोग येशु मसीह द्वारा पवित्र किये गये हैं और उन सब के साथ सन्त बनने के लिए बुलाये गये हैं, जो कहीं भी हमारे प्रभु येशु मसीह-अर्थात अपने तथा हमारे प्रभु-का नाम लेते हैं।
कुरिन्थुस नगर में परमेश्वर की कलीसिया तथा समस्त यूनान देश में रहने वाले सभी सन्तों के नाम पौलुस, जो परमेश्वर की इच्छा से येशु मसीह का प्रेरित नियुक्त हुआ है, और भाई तिमोथी का पत्र।
मैं परमेश्वर को साक्षी बना कर अपने जीवन की शपथ खा कर कहता हूँ-मैं इसलिए अब तक कुरिन्थुस नहीं आया कि मैं आप लोगों को दु:ख से बचाए रखना चाहता था।
कुरिन्थुस-निवासियो! हम ने आप लोगों से खुल कर बातें की हैं। हम ने आपके सामने अपना हृदय खोल कर रख दिया है।
एरस्तुस कुरिंथुस में रह गया और मैंने त्रोफिमुस को, जो बीमार था, मिलेतुस बन्दरगाह में छोड़ दिया।