प्रेरितों के काम 15:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु सीलास ने वहाँ रहने का निश्चय किया और यहूदा अकेले ही यरूशलेम लौटा।] पवित्र बाइबलHindi Holy Bible (परन्तु सीलास को वहां रहना अच्छा लगा।) पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (परन्तु सीलास को वहाँ रहना अच्छा लगा।) नवीन हिंदी बाइबल [परंतु सीलास को वहाँ ठहरना उचित लगा।] सरल हिन्दी बाइबल किंतु सीलास को वहीं ठहरे रहना सही लगा.] इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (परन्तु सीलास को वहाँ रहना अच्छा लगा।) |
वे कुछ समय वहाँ रहे और इसके बाद वे भाई-बहिनों की मंगल-कामनाएँ ले कर विदा हुए और उन लोगों के पास लौटे, जिन्होंने उन्हें भेजा था। [
पौलुस और बरनबास अन्ताकिया में रह गये और अन्य बहुत लोगों के साथ प्रभु के वचन की शिक्षा देते और शुभ समाचार सुनाते रहे।
जब अपुल्लोस ने समुद्र पर यूनान देश जाना चाहा, तो भाई-बहिनों ने उसको प्रोत्साहित किया और शिष्यों के नाम पत्र दे कर निवेदन किया कि वे उसका स्वागत करें। अपुल्लोस ने यूनान पहुंच कर उन लोगों की बड़ी सहायता की, जो प्रभु की कृपा के कारण विश्वासी बन चुके थे।
भाई अपुल्लोस के विषय में मुझे यह कहना है कि मैंने उनसे बहुत अनुरोध किया कि वह भाइयों के साथ आप के यहाँ जायें, किन्तु वह अभी एकदम जाना नहीं चाहते। अवकाश मिलने पर वह आयेंगे।