ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रेरितों के काम 13:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उनके आगमन से पहले अग्रदूत योहन ने इस्राएल की सारी प्रजा को पश्‍चात्ताप के बपतिस्‍मा का उपदेश दिया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसके आने से पहले यूहन्ना इस्राएल के सभी लोगों में मन फिराव के बपतिस्मा का प्रचार करता रहा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जिस के आने से पहिले यूहन्ना ने सब इस्त्राएलियों को मन फिराव के बपतिस्मा का प्रचार किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जिसके आने से पहले यूहन्ना ने सब इस्राएलियों में मन फिराव के बपतिस्मा का प्रचार किया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसके आने से पहले यूहन्‍ना ने इस्राएल के सब लोगों में पश्‍चात्ताप के बपतिस्मा का प्रचार किया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मसीह येशु के आने के पहले योहन ने सारी इस्राएली प्रजा में पश्चाताप के बपतिस्मा का प्रचार किया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जिसके आने से पहले यूहन्ना ने सब इस्राएलियों को मन फिराव के बपतिस्मा का प्रचार किया।

अध्याय देखें



प्रेरितों के काम 13:24
12 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्‍वर के पुत्र येशु मसीह के शुभ समाचार का आरम्‍भ।


“हे बालक! तू सर्वोच्‍च परमेश्‍वर का नबी कहलाएगा; तू प्रभु का अग्रदूत बनेगा कि तू उसका मार्ग तैयार करे


अर्थात् योहन के बपतिस्‍मा से ले कर प्रभु के स्‍वर्गारोहण के दिन तक जो लोग बराबर हमारे साथ थे, उन में से एक हमारे साथ प्रभु के पुनरुत्‍थान का साक्षी बने।”


नासरत-निवासी येशु के विषय में समस्‍त यहूदा देश में जो हुआ है, उसे आप लोग जानते हैं। वह-सब गलील प्रदेश में प्रारम्‍भ हुआ − उस बपतिस्‍मा के पश्‍चात्, जिसका प्रचार योहन ने किया था।