ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




प्रकाशितवाक्य 18:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍योंकि उसके पापों का अम्‍बार आकाश तक ऊंचा हो गया है और परमेश्‍वर ने उसके अपराधों का स्‍मरण किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्योंकि उसके पाप की ढेरी बहुत ऊँची गगन तक है। परमेश्वर उसके बुरे कर्मों को याद कर रहा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि उसके पाप स्वर्ग तक पहुंच गए हैं, और उसके अधर्म परमेश्वर को स्मरण आए हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि उसके पापों का ढेर स्वर्ग तक पहुँच गया है, और उसके अधर्म परमेश्‍वर को स्मरण आए हैं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

क्योंकि उसके पापों का ढेर स्वर्ग तक पहुँच गया है और परमेश्‍वर ने उसके अधर्म को स्मरण किया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसके पापों का ढेर स्वर्ग तक आ पहुंचा है. परमेश्वर ने उसके अधर्मों को याद किया है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि उसके पापों का ढेर स्वर्ग तक पहुँच गया है, और उसके अधर्म परमेश्वर को स्मरण आए हैं।

अध्याय देखें



प्रकाशितवाक्य 18:5
6 क्रॉस रेफरेंस  

उनके मध्‍य वहाँ प्रभु का एक नबी था। उसका नाम ओबेद था। जब इस्राएली प्रदेश के सैनिक सामरी नगर में पहुंचे, तब वह उनसे मिलने के लिए गया। नबी ओबेद ने उनसे कहा, ‘यह सच है कि तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर यहूदा प्रदेश के निवासियों से क्रुद्ध था; और इसलिए उसने तुम्‍हारे हाथ में उनको सौंप दिया। किन्‍तु तुमने निर्दयता से उनका महासंहार किया। उनकी करुण चीत्‍कार परमेश्‍वर के पास स्‍वर्ग तक पहुँची है।


‘हे मेरे परमेश्‍वर, मैं तेरी ओर अपनी आंखें नहीं उठा सकता, मैं लज्‍जित हूं; हमारे अपराधों का ढेर लग गया है, हमारे दुष्‍कर्म आकाश को छूने लगे हैं।


हम बेबीलोन को स्‍वस्‍थ करना चाहते थे, किन्‍तु वह स्‍वस्‍थ नहीं हुआ। अत: उसको छोड़ दो, आओ, हम अब अपने-अपने देश को चले जाएं। क्‍योंकि उसके अपराध के दण्‍ड की सीमा आकाश को छूने लगी है; उसके अधर्म का न्‍याय-निर्णय मेघों तक पहुंच गया है।


‘तैयार हो, और महानगर नीनवे को जा। उसके विरुद्ध सन्‍देश सुना; क्‍योंकि उसके नागरिकों के दुष्‍कर्मों की चर्चा मुझ तक पहुंची है।’


महानगर के तीन खण्‍ड हो गये और राष्‍ट्रों के नगरों का सर्वनाश हो गया। परमेश्‍वर ने महान नगरी बेबीलोन को याद किया और उसे अपने क्रोध की तीखी मदिरा का प्‍याला पिलाया।