किन्तु अंजीर के वृक्ष ने उनसे कहा, “क्या मैं अपनी मिठास को, अपने उत्तम फलों को त्याग दूँ और जाकर पेड़ों पर राज्य करूँ? कदापि नहीं।”
न्यायियों 9:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब उन्होंने अंजीर के वृक्ष से कहा, “आप आइए, और हम पर राज्य कीजिए।” पवित्र बाइबल “तब पेड़ों ने अंजीर के पेड़ से कहा, ‘आओ और हमारे राजा बनो।’ Hindi Holy Bible तब वृक्षों ने अंजीर के वृक्ष से कहा, तू आकर हम पर राज्य कर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब वृक्षों ने अंजीर के वृक्ष से कहा, ‘तू आकर हम पर राज्य कर।’ सरल हिन्दी बाइबल “वृक्षों ने अंजीर वृक्ष से विनती की, ‘आइए, हम पर शासन कीजिए!’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब वृक्षों ने अंजीर के वृक्ष से कहा, ‘तू आकर हम पर राज्य कर।’ |
किन्तु अंजीर के वृक्ष ने उनसे कहा, “क्या मैं अपनी मिठास को, अपने उत्तम फलों को त्याग दूँ और जाकर पेड़ों पर राज्य करूँ? कदापि नहीं।”
परन्तु जैतून के वृक्ष ने उनसे कहा, “क्या मैं अपने तेल को त्याग दूँ जिससे देवताओं और मनुष्यों का सम्मान किया जाता है, और जाकर पेड़ों पर राज्य करूँ? कदापि नहीं।”
इसलिए इस्राएल के प्रभु परमेश्वर की यह घोषणा है: “यद्यपि मैंने निस्सन्देह यह कहा था कि तेरा पितृ-कुल सदा मेरे सम्मुख रह कर मेरी सेवा करेगा, और मेरा कृपा-पात्र बनेगा, तथापि अब मुझ-प्रभु की यह गंभीर घोषणा है: मेरी यह बात मुझ से दूर हो! मैं अपने आदर करने वालों का आदर करूँगा, और मुझे तुच्छ समझने वालों को तुच्छ समझूँगा।