यिश्माएल के पुत्रों के नाम, उनके जन्म के क्रमानुसार इस प्रकार हैं : यिश्माएल का ज्येष्ठ पुत्र नबायोत था। उसके पश्चात् क्रमश: केदार, अदबएल, मिबसाम,
न्यायियों 8:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर सूक्कोत नगर के नेताओं ने कहा, ‘क्या जेबह और सल्मून्ना आपके हाथ में आ गए हैं जिससे हम आपकी सेना को भोजन दें?’ पवित्र बाइबल सुक्कोत नगर के प्रमुखों ने गिदोन से कहा, “हम तुम्हारे सैनिकों को कुछ खाने को क्यों दें? तुमने जेबह और सल्मुन्ना को अभी तक पकड़ा नहीं है।” Hindi Holy Bible सुक्कोत के हाकिमों ने उत्तर दिया, क्या जेबह और सल्मुन्ना तेरे हाथ में पड़ चुके हैं, कि हम तेरी सेना को रोटी दे? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सुक्कोत के हाकिमों ने उत्तर दिया, “क्या जेबह और सल्मुन्ना तेरे हाथ में पड़ चुके हैं, कि हम तेरी सेना को रोटी दें?” सरल हिन्दी बाइबल सुक्कोथ के शासकों ने उत्तर में कहा, “क्या ज़ेबह तथा ज़लमुन्ना को तुम वश में कर चुके हो, तो हम तुम्हारी सेना को रोटी दें?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सुक्कोत के हाकिमों ने उत्तर दिया, “क्या जेबह और सल्मुन्ना तेरे हाथ में पड़ चुके हैं, कि हम तेरी सेना को रोटी दें?” |
यिश्माएल के पुत्रों के नाम, उनके जन्म के क्रमानुसार इस प्रकार हैं : यिश्माएल का ज्येष्ठ पुत्र नबायोत था। उसके पश्चात् क्रमश: केदार, अदबएल, मिबसाम,
वे रोटी खाने बैठे। जब उन्होंने अपनी आँखें ऊपर उठाईं तब उन्हें यिश्माएलियों का एक कारवां दिखाई दिया, जो गिलआद की ओर से आ रहा था। वे अपने ऊंटों पर गोंद, बलसान और गन्धरस लादे हुए मिस्र देश जा रहे थे।
उस समय मिद्यानी व्यापारी वहाँ से निकले। भाइयों ने गड्ढे से यूसुफ को खींचकर बाहर निकाला और उसे चांदी के बीस सिक्कों में यिश्माएलियों के हाथ बेच दिया। वे यूसुफ को मिस्र देश ले गए।
किन्तु इस्राएल प्रदेश के राजा ने उत्तर दिया, ‘तुम बेन-हदद को यह कहावत स्मरण कराना : “जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं!” ’
इस्राएल के राजा यहोआश ने यहूदा प्रदेश के राजा अमस्याह को यह उत्तर भेजा ; ‘एक दिन लबानोन प्रदेश की एक झड़बेरी ने लबानोन प्रदेश के देवदार को यह सन्देश भेजा : “अपनी पुत्री का विवाह मेरे पुत्र के साथ कर।” उसी क्षण एक वन-पशु वहां से गुजरा, और उसने झड़बेरी को रौंद डाला।
प्रभु का दूत यह कहता है : “मेरोज नगर को शाप दो! उसके निवासियों को निश्चय ही शाप दो! क्योंकि वे प्रभु की सहायता करने, शक्तिशाली शत्रु के विरुद्ध प्रभु की सहायता करने नहीं आए।”
तब गिद्ओन सूक्कोत नगर के निवासियों के पास आया। उसने उनसे कहा, ‘देखो, ये हैं जेबह और सल्मून्ना, जिनके विषय में तुमने मुझे ताना मारा था, और कहा था, “क्या जेबह और सल्मून्ना आपके हाथ में आ गए हैं, जिससे हम आपके थके-मांदे सैनिकों को भोजन दें?” ’
गिद्ओन ने सूक्कोत नगर के निवासियों से कहा, ‘कृपाकर, मेरे पीछे आने वाले इन लोगों को कुछ भोजन दो। ये लोग थक गए हैं। मैं मिद्यानी राजाओं, जेबह और सल्मून्ना, का पीछा कर रहा हूँ।’