ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




न्यायियों 8:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यरूब्‍बअल (अर्थात् योआश का पुत्र गिद्ओन) जाकर अपने घर में रहने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

योआश का पुत्र यरुब्बाल (गिदोन) अपने घर रहने गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

योआश का पुत्र यरूब्बाल तो जा कर अपने घर में रहने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

योआश का पुत्र यरूब्बाल जाकर अपने घर में रहने लगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब योआश का पुत्र यरूबाल जाकर अपने ही घर में रहने लगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

योआश का पुत्र यरूब्बाल जाकर अपने घर में रहने लगा।

अध्याय देखें



न्यायियों 8:29
5 क्रॉस रेफरेंस  

अत: उस दिन से गिद्ओन का नाम यरूब-बअल पड़ा; अर्थात् ‘बअल उससे स्‍वयं बहस करे!’ क्‍योंकि गिद्ओन ने उसकी वेदी तोड़ी थी।


तब यरूब-बअल (अर्थात् गिद्ओन) और उसके साथ के सब लोग सबेरे उठे। उन्‍होंने हरोद के जलाशय पर पड़ाव डाला। मिद्यानियों का पड़ाव उनके उत्तर में, मोरे पहाड़ी के पास, घाटी में था।


यों मिद्यानी जाति के लोग इस्राएलियों के वश में हो गए। उन्‍होंने अपना सिर फिर नहीं उठाया। इस प्रकार गिद्ओन के जीवन काल में इस्राएलियों के देश में चालीस वर्ष तक शान्‍ति रही।


अत: प्रभु ने यरूब्‍बअल, बारक, यिफ्‍ताह और मुझ-शमूएल को भेजा। उन्‍होंने तुम्‍हारे चहुंओर के शत्रुओं के हाथ से तुम्‍हें मुक्‍त किया, और तुम सुरक्षित रूप से निवास करने लगे।