ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




न्यायियों 5:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍यों तू भेड़शालाओं के मध्‍य बैठा था? क्‍या चरवाहों का बांसुरी-वादन सुनने के लिए? रूबेन कुल के गोत्र सोच-विचार करते रहे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

भेड़शाले के दीवार से लगे क्यों तुम सभी बैठे हो? रूबेन के वीर सैनिकों ने युद्ध का दृढ़ निश्चय किया। किन्तु वे अपनी भेड़ों के लिए संगीत को सुनते रहे घर बैठे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू चरवाहों का सीटी बजाना सुनने को भेड़शालों के बीच क्यों बैठा रहा? रूबेन की नदियों के पास बड़े बड़े काम सोचे गए॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तू चरवाहों का सीटी बजाना सुनने को भेड़शालों के बीच क्यों बैठा रहा? रूबेन की नदियों के पास बड़े बड़े काम सोचे गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

चरवाहों द्वारा भेड़ों के लिए किए जा रहे बांसुरी के गीत को सुनते हुए तुम भेड़शालाओं में ही क्यों ठहरे रहे? रियूबेन की टुकड़ियों के बीच में बारीकी से हृदय की थाह ली गई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तू चरवाहों का सीटी बजाना सुनने को भेड़शालाओं के बीच क्यों बैठा रहा? रूबेन की नदियों के पास बड़े-बड़े काम सोचे गए।

अध्याय देखें



न्यायियों 5:16
11 क्रॉस रेफरेंस  

‘इस्‍साकार एक बलवान गधा है; जो भेड़शालाओं के मध्‍य लेटता है।


कांपते रहो और पाप मत करो: शैया पर लेटकर हृदय में विचार करो, और शांत हो। सेलाह


उन्‍हें चांदी के कबूतर के पंख, और सोने के पैर मिले। ओ पुरुषो, क्‍या तुम भेड़शालाओं में दुबक कर बैठे रहोगे?”


मैं रात में अपने संगीत का स्‍मरण करता हूँ; मैं अपने हृदय में ध्‍यान करता हूँ; मेरी आत्‍मा परिश्रम से खोज करती है:


अपने बच्‍चों के लिए नगरों का निर्माण करो, अपने पशुओं के लिए पशु-शालाएँ बनाओ। किन्‍तु जो वचन तुम्‍हारे मुंह से निकले हैं, उन्‍हें पूरा करो।’


मूसा ने गाद और रूबेन के वंशजों से कहा, ‘तुम्‍हारे भाई-बन्‍धु तो युद्ध में जाएंगे और तुम यहाँ आराम से बैठे रहोगे?


सब-के-सब येशु मसीह का नहीं, बल्‍कि अपना हित खोजते हैं।


उन लोगों का अन्‍त सर्वनाश है। वे भोजन को अपना ईश्‍वर बना लेते हैं और ऐसी बातों पर गर्व करते हैं, जिन पर लज्‍जा करनी चाहिए। उनका मन संसार की वस्‍तुओं में लगा हुआ है।


इस्‍साकार के शासक दबोराह के साथ आए; इस्‍साकार बारक के प्रति निष्‍ठावान था। वे उसके पीछे घाटी में उतर पड़े। किन्‍तु रूबेन कुल के गोत्र अपने-अपने हृदय टटोलते रह गए।