ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




न्यायियों 4:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह एक खजूर वृक्ष के नीचे बैठती थी। “दबोराह का खजूर” एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश के बेत-एल और रामाह नगरों के मध्‍य स्‍थित था। इस्राएली न्‍याय के लिए उसके पास आते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एक दिन दबोरा, ताड़ के पेड़ के नीचे बैठी थी जिसे “दबोरा का ताड़ वृक्ष” कहा जाता था। इस्राएल के लोग उसके पास यह पूछने के लिये आए कि सीसरा के विषय में क्या किया जाये। (दबोरा का ताड़ वृक्ष एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश मे रामा और बेतेल नगरों के बीच था।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह एप्रैम के पहाड़ी देश में रामा और बेतेल के बीच में दबोरा के खजूर के तले बैठा करती थी, और इस्राएली उसके पास न्याय के लिये जाया करते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह एप्रैम के पहाड़ी देश में रामा और बेतेल के बीच में दबोरा के खजूर के तले बैठा करती थी, और इस्राएली उसके पास न्याय के लिये जाया करते थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वह एफ्राईम के पहाड़ी प्रदेश में रामा और बेथेल के बीच एक खजूर के पेड़ के नीचे बैठा करती थी. इस्राएल वंशज न्याय पाने के लिए उसी के पास आया करते थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह एप्रैम के पहाड़ी देश में रामाह और बेतेल के बीच में दबोरा के खजूर के तले बैठा करती थी, और इस्राएली उसके पास न्याय के लिये जाया करते थे।

अध्याय देखें



न्यायियों 4:5
18 क्रॉस रेफरेंस  

रिबका की धाय दबोरा की मृत्‍यु हो गई। उसे बेत-एल नगर के निचले भाग में एक सिन्‍दूर वृक्ष के नीचे गाड़ा गया। फलत: उस स्‍थान का नाम ‘अल्‍लोन् बकूत’ पड़ा।


दूसरे दिन सबेरे मूसा लोगों का न्‍याय करने को बैठे। लोग सबेरे से सन्‍ध्‍या तक उन्‍हें घेरकर खड़े रहे।


जब उनमें झगड़ा आदि होता है तब वे मेरे पास आते हैं। मैं वादी और प्रतिवादी के मध्‍य न्‍याय करता हूं। मैं उन्‍हें परमेश्‍वर की संविधि और व्‍यवस्‍था बतलाता हूं।’


अब तुम मेरी बात सुनो। मैं तुम्‍हें परामर्श देता हूं। परमेश्‍वर तुम्‍हारे साथ हो। तुम परमेश्‍वर के सम्‍मुख लोगों का प्रतिनिधित्‍व करना, और उनके मुकद्दमे परमेश्‍वर के पास लाना।


वे हर समय लोगों का न्‍याय करते थे। वे कठिन मुकद्दमा मूसा के पास लाते, किन्‍तु छोटे मुकद्दमे का न्‍याय स्‍वयं करते थे।


प्रभु यों कहता है : ‘रामा नगर में शोक-स्‍वर सुनाई दे रहा है : छाती पीट-पीट कर रोने का स्‍वर : राहेल अपने बच्‍चों के लिए बिलख-बिलख कर रो रही है। उसके बच्‍चे नहीं रहे, इसलिए वह शान्‍त होना नहीं चाह रही है।’


वह बेत-एल से लूज जाती, और वहां से अटारोत, जो अर्की जाति की सीमा था।


बेत-अराबाह, समारइम, बेत-एल,


ये नगर भी थे: गिब्ओन, रामाह, बएरोत,


लप्‍पीदोत की पत्‍नी दबोराह नामक एक महिला थी। वह नबिया थी और उस समय इस्राएलियों पर शासन कर रही थी।


एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश के सूफ क्षेत्र में रामाह नामक एक नगर था। उस नगर में एक मनुष्‍य रहता था। उसका नाम एलकानाह था। उसके पिता का नाम यरोहाम, और दादा का नाम एलीहू था। उसका परदादा तोहू था, जो एफ्रइम प्रदेश के निवासी सूफ का पुत्र था।


वे सबेरे सोकर उठे। उन्‍होंने प्रभु के सम्‍मुख झुककर वन्‍दना की। उसके बाद वे रामाह नगर में अपने घर लौट गए। एलकानाह ने अपनी पत्‍नी हन्नाह से सहवास किया। प्रभु ने हन्नाह की सुधि ली।


शाऊल ने सुना कि दाऊद और उसके साथियों का पता चल गया है। उस समय शाऊल गिबआह में था। वह एक टीले पर, झाऊ के पेड़ के नीचे बैठा था। उसका भाला उसके हाथ में था। उसके सेवक उसके आस-पास खड़े थे।


शमूएल की मृत्‍यु हो गयी। सब इस्राएली एकत्र हुए। उन्‍होंने शमूएल के लिए शोक किया। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने उसे उसके घर, रामाह नगर में गाड़ दिया। दाऊद उठा! वह माओन के निर्जन प्रदेश में चला गया।


तत्‍पश्‍चात् वह रामाह नगर को लौट जाता था; क्‍योंकि रामाह में उसका घर था। वह रामाह में भी इस्राएलियों का न्‍याय करता था। उसने वहाँ प्रभु के लिए एक वेदी बनाई थी।