दाऊद को क्रोध आया; क्योंकि प्रभु ऊज्जा पर टूट पड़ा था। इस कारण उस स्थान को आज भी पेरस-ऊज्जाह कहा जाता है।
न्यायियों 21:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लोगों को बिन्यामिन कुल पर दया आ गई, क्योंकि प्रभु ने इस्राएली कुलों में दरार कर दी थी। पवित्र बाइबल इस्राएल के लोग बिन्यामीन के लोगों के लिये दुःखी हुए। उन्होंने उनके लिये इसलिए दुःख अनुभव किया क्योंकि यहोवा ने इस्राएल के परिवार समूहों को अलग कर दिया था। Hindi Holy Bible तब लोग बिन्यामीन के विषय फिर यह कहके पछताथे, कि यहोवा ने इस्राएल के गोत्रों में घटी की है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब लोग बिन्यामीन के विषय फिर यह कहके पछताये, कि यहोवा ने इस्राएल के गोत्रों में घटी की है। सरल हिन्दी बाइबल ये सभी बिन्यामिन गोत्र की स्थिति के लिए दुःखी थे, क्योंकि याहवेह ने इस्राएल के गोत्रों के बीच फूट पैदा कर दी थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब लोग बिन्यामीन के विषय फिर यह कहकर पछताये, कि यहोवा ने इस्राएल के गोत्रों में घटी की है। |
दाऊद को क्रोध आया; क्योंकि प्रभु ऊज्जा पर टूट पड़ा था। इस कारण उस स्थान को आज भी पेरस-ऊज्जाह कहा जाता है।
हमारा प्रभु परमेश्वर पहली बार हम पर इसलिए टूट पड़ा था; क्योंकि आप लोग उसकी मंजूषा को उठाकर नहीं लाए थे। इसके अतिरिक्त हमने विधि के अनुसार कार्य नहीं किया था और उसकी उपेक्षा की थी।’
इस कारण तुम्हारा यह अनिष्ट होगा: जैसे एक ऊंची दीवार का कुछ भाग टूट कर आगे निकल आता है, और गिरनेवाला होता है; अचानक, क्षण-भर में टूटकर गिर पड़ता है, ऐसी ही दशा तुम्हारी होगी।
तेरे नगर के प्राचीन खण्डहरों का पुन: निर्माण होगा, जो नींव अनेक वर्षों से उजाड़ पड़ी थी, तू उसको फिर उठाएगा, तू दरारों को भरनेवाला, और घरों में निवास के हेतु गलियों को सुधारनेवाला कहलाएगा।
बिन्यामिनी तत्काल लौट आए। इस्राएलियों ने उन्हें गिलआद प्रदेश के याबेश नगर की कन्याएँ दे दीं, जिन्हें सैनिकों ने जीवित छोड़ दिया था। पर ये कन्याएँ उनके लिए पर्याप्त नहीं थीं।
इस्राएली मंडली के धर्मवृद्धों ने कहा, ‘हम शेष बिन्यामिनियों के लिए स्त्रियाँ प्राप्त करने के लिए क्या करें, क्योंकि बिन्यामिन कुल की स्त्रियों का नामोनिशान मिट गया है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हम बिन्यामिन कुल के शेष लोगों की रक्षा किस प्रकार करें? ऐसा न हो कि इस्राएली समाज में से बिन्यामिन कुल मिट जाए।
परन्तु इस्राएलियों में अपने जाति-भाई बिन्यामिनियों के प्रति दया उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा, ‘आज इस्राएली कुलों में से एक कुल कट गया।