ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




न्यायियों 20:48 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब इस्राएली बिन्‍यामिनियों का पीछा करना छोड़ कर उनके नगरों की ओर लौटे। उन्‍होंने नगर में रहनेवाले सब पुरुषों और पशुओं का, और जो कुछ भी उन्‍हें मिला, उन सब का तलवार से संहार कर दिया। जो-जो नगर उन्‍हें मिला उसमें उन्‍होंने आग लगा दी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इस्राएल के लोग बिन्यामीन के प्रदेश में लौटकर गए। जिन नगरों में वे पहुँचे, उन नगरों के आदमियों को उन्होंने मार डाला। उन्होंने सभी जानवरों को भी मार डाला। वे जो कुछ पा सकते थे, उसे नष्ट कर दिया। वे जिस नगर में गए, उसे जला डाला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब इस्राएली पुरूष लौटकर बिन्यामिनियों पर लपके और नगरों में क्या मनुष्य, क्या पशु, क्या जो कुछ मिला, सब को तलवार से नाश कर डाला। और जितने नगर उन्हें मिले उन सभों को आग लगाकर फूंक दिया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब इस्राएली पुरुष, लौटकर बिन्यामीनियों पर लपके और नगरों में क्या मनुष्य, क्या पशु जो कुछ मिला, सब को तलवार से नष्‍ट कर डाला। और जितने नगर उन्हें मिले उन सभों को आग लगाकर फूँक दिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब इस्राएली सेना बिन्यामिन वंशजों के नगरों की ओर बढ़ें और सभी को तलवार से वध कर दिया. सारे नगर नाश कर दिए गए, उन्होंने जो भी मिला, नगरवासी और पशुओं सभी का वध कर दिया. उन्हें जितने नगर मिलते गए, वे उनमें आग लगाते चले गए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब इस्राएली पुरुष लौटकर बिन्यामीनियों पर लपके और नगरों में क्या मनुष्य, क्या पशु, जो कुछ मिला, सब को तलवार से नाश कर डाला। और जितने नगर उन्हें मिले उन सभी को आग लगाकर फूँक दिया।

अध्याय देखें



न्यायियों 20:48
7 क्रॉस रेफरेंस  

एफ्रइम के सैनिक, जिनको राजा अमस्‍याह ने अपने साथ युद्ध में नहीं आने दिया था, और वापस भेज दिया था, यहूदा प्रदेश के नगरों पर टूट पड़े। उन्‍होंने सामरी नगर से बेत-होरोन नगर तक तीन हजार लोगों को मार डाला, और बहुत माल लूट लिया।


नाराज भाई को मनाना सुदृढ़ नगर पर जय प्राप्‍त करने के सदृश कठिन है। भाइयों का लड़ाई-झगड़ा महल की अर्गआओं के समान है।


किन्‍तु छ: सौ बिन्‍यामिनी सैनिक मुड़े और निर्जन प्रदेश की दिशा में रिम्‍मोन की चट्टान की ओर भाग गए। उन्‍होंने चार महीने तक रिम्‍मोन की चट्टान में निवास किया।


इस्राएली पुरुषों ने मिस्‍पाह में यह शपथ खाई : ‘हममें से कोई भी पिता अपनी पुत्री का विवाह बिन्‍यामिन कुल में नहीं करेगा।’


शेष बिन्‍यामिनी पुरुषों ने ऐसा ही किया। जिन नर्तकियों का उन्‍होंने अपहरण किया था, उनमें से उन्‍होंने अपनी संख्‍या के अनुसार अपनी-अपनी पत्‍नी चुन ली। तत्‍पश्‍चात् वे अपने पैतृक भूमि-क्षेत्र को लौट गए। उन्‍होंने अपने नगरों का पुनर्निर्माण किया, और उनमें बस गए।