चतुर मनुष्य खतरे को देख कर अपने को छिपा लेता है; पर भोला मनुष्य खतरे के मुंह में चला जाता है, और कष्ट भोगता है।
न्यायियों 20:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (बिन्यामिन कुल के लोगों ने सुना कि इस्राएली मिस्पाह गए हैं।) इस्राएलियों ने लेवीय पुरुष से पूछा, ‘हमें बताइए कि यह कुकर्म कैसे हुआ?’ पवित्र बाइबल बिन्यामीन के परिवार समूह के लोगों ने सुना कि इस्राएल के लोग मिस्पा नगर में पहुँचे हैं। इस्राएल के लोग ने कहा, “यह बताओ कि यह पाप कैसे हुआ।” Hindi Holy Bible (बिन्यामीनियों ने तो सुना कि इस्राएली मिस्मा को आए हैं।) और इस्राएली पूछने लगे, हम से कहो, यह बुराई कैसे हुई? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (बिन्यामीनियों ने सुना कि इस्राएली मिस्पा को आए हैं।) और इस्राएली पूछने लगे, “हम से कहो, यह बुराई कैसे हुई?” सरल हिन्दी बाइबल यहां बिन्यामिन वंशजों ने यह सुन लिया था कि इस्राएल वंशज मिज़पाह में इकट्ठा हुए हैं. इस्राएलियों ने उस लेवी से पूछा, “हमें बताओ, यह कुकर्म हुआ कैसे?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (बिन्यामीनियों ने तो सुना कि इस्राएली मिस्पा को आए हैं।) और इस्राएली पूछने लगे, “हम से कहो, यह बुराई कैसे हुई?” |
चतुर मनुष्य खतरे को देख कर अपने को छिपा लेता है; पर भोला मनुष्य खतरे के मुंह में चला जाता है, और कष्ट भोगता है।
“कचहरी जाते समय रास्ते में ही अपने मुद्दई से समझौता कर लो। कहीं ऐसा न हो कि वह तुम्हें न्यायाधीश के हवाले कर दे, न्यायाधीश तुम्हें सिपाही के हवाले कर दे और सिपाही तुम्हें बन्दीगृह में डाल दे।
तो उस नगर के निवासियों को तलवार से निश्चय ही मार डालना। उन सबको जो उसमें है, और उसके पशुओं को निषिद्ध समझकर तलवार से पूर्णत: नष्ट कर डालना।
इस्राएली कुलों ने बिन्यामिन कुल के लोगों को दूतों के हाथ से यह सन्देश भेजा, ‘यह कैसा कुकर्म तुम्हारे मध्य किया गया?
इस्राएली समाज के स्तंभ, अर्थात् इस्राएली कुलों के नेतागण परमेश्वर के निज लोगों की इस धर्मसभा में उपस्थित थे। ये तलवार चलानेवाले चार लाख पैदल सैनिक थे।
जिस स्त्री की हत्या की गई थी, उसके पति ने उत्तर दिया, ‘मैं और मेरी रखेल रात व्यतीत करने के लिए बिन्यामिन प्रदेश के गिबआह नगर में आए थे।