इस्राएली प्रभु के पास गए। वे सन्ध्या समय तक उसके सम्मुख रोते रहे। उन्होंने प्रभु से पूछा, ‘क्या हम अपने जाति-भाई बिन्यामिनियों से युद्ध करने के लिए फिर जाएँ?’ प्रभु ने कहा, ‘उन पर चढ़ाई करो।’
न्यायियों 20:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: इस्राएली दूसरे दिन बिन्यामिनियों के समीप गए। पवित्र बाइबल तब इस्राएल की सेना बिन्यामीन की सेना के पास आई। यह युद्ध का दूसरा दिन था। Hindi Holy Bible तब दूसरे दिन इस्राएली बिन्यामीनियों के निकट पहुंचे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब दूसरे दिन इस्राएली बिन्यामीनियों के निकट पहुँचे। सरल हिन्दी बाइबल दूसरे दिन इस्राएल वंशजों ने बिन्यामिन वंशजों पर हमला कर दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब दूसरे दिन इस्राएली बिन्यामीनियों के निकट पहुँचे। |
इस्राएली प्रभु के पास गए। वे सन्ध्या समय तक उसके सम्मुख रोते रहे। उन्होंने प्रभु से पूछा, ‘क्या हम अपने जाति-भाई बिन्यामिनियों से युद्ध करने के लिए फिर जाएँ?’ प्रभु ने कहा, ‘उन पर चढ़ाई करो।’
बिन्यामिनी सैनिक उनका सामना करने के लिए गिबआह नगर से बाहर निकले। उन्होंने दूसरे दिन भी इस्राएलियों के अठारह हजार सैनिकों को धराशायी कर दिया। ये धराशायी पुरुष तलवार चलानेवाले सैनिक थे।