यहोशुअ सबेरे उठा। उसने इस्राएली समाज के साथ शिट्टीम के पड़ाव से प्रस्थान किया। वे यर्दन नदी के तट पर पहुंचे। उन्होंने उस पार जाने से पूर्व वहां पर पड़ाव डाला।
न्यायियों 20:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएली सबेरे उठे। उन्होंने गिबआह नगर के सामने पड़ाव डाला। पवित्र बाइबल अगली सुबह इस्राएल के लोग उठे। उन्होंने गिबा के निकट डेरा डाला। Hindi Holy Bible तब इस्राएलियों ने बिहान को उठ कर गिबा के साम्हने डेरे डाले। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब इस्राएलियों ने सबेरे उठकर गिबा के सामने डेरे डाले। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये इस्राएल वंशजों ने बड़े तड़के जाकर गिबियाह के विरुद्ध पड़ाव डाला. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब इस्राएलियों ने सवेरे को उठकर गिबा के सामने डेरे डाले। |
यहोशुअ सबेरे उठा। उसने इस्राएली समाज के साथ शिट्टीम के पड़ाव से प्रस्थान किया। वे यर्दन नदी के तट पर पहुंचे। उन्होंने उस पार जाने से पूर्व वहां पर पड़ाव डाला।
यहोशुअ सबेरे उठा। वह इस्राएलियों के प्रत्येक कुल को प्रभु की मंजूषा के पास लाया। तब चिट्ठी यहूदा के कुल के नाम पर निकली।
इस्राएली उठे, और वे बेत-एल गए। उन्होंने परमेश्वर से पूछा, ‘हममें से किस कुल को सर्वप्रथम बिन्यामिनियों से युद्ध करने के लिए जाना चाहिए?’ प्रभु ने कहा, ‘यहूदा कुल सर्वप्रथम जाएगा।’
वे बिन्यामिनियों से युद्ध करने को बाहर निकले। उन्होंने गिबआह नगर के विरुद्ध युद्ध की व्यूह-रचना की।