स्त्री ने देखा कि आहार के लिए वृक्ष उत्तम है। वह आंखों को लुभाता है, और बुद्धिमान बनने के लिए वांछनीय है। अत: उसने उसका फल तोड़ा, और उस को खाया। उसने अपने पति को भी दिया, जो उसके साथ था, और उसने भी खाया।
नीतिवचन 9:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘चोरी का जल मीठा होता है, रोटी लुक-छिपकर खाने में अच्छी लगती है।’ पवित्र बाइबल “चोरी का पानी तो, मीठा—मीठा होता है, छिप कर खाया भोजन, बहुत स्वाद देता है।” Hindi Holy Bible चोरी का पानी मीठा होता है, और लुके छिपे की रोटी अच्छी लगती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “चोरी का पानी मीठा होता है, और लुके छिपे की रोटी अच्छी लगती है।” नवीन हिंदी बाइबल “चोरी का पानी मीठा होता है, और छिपकर खाई रोटी अच्छी लगती है।” सरल हिन्दी बाइबल “मीठा लगता है चोरी किया हुआ जल; स्वादिष्ट लगता है वह भोजन, जो छिपा-छिपा कर खाया जाता है!” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “चोरी का पानी मीठा होता है, और लुके-छिपे की रोटी अच्छी लगती है।” |
स्त्री ने देखा कि आहार के लिए वृक्ष उत्तम है। वह आंखों को लुभाता है, और बुद्धिमान बनने के लिए वांछनीय है। अत: उसने उसका फल तोड़ा, और उस को खाया। उसने अपने पति को भी दिया, जो उसके साथ था, और उसने भी खाया।
छल-कपट से कमाई गई रोटी मनुष्य को खाते समय मीठी लगती है, परन्तु कुछ समय के पश्चात् उसका मुंह कंकड़ों से भर जाता है।
यह व्यभिचारिणी स्त्री का आचरण है : जैसे भोजन के बाद मनुष्य मुंह पोंछता है, वैसे ही व्यभिचारिणी स्त्री व्यभिचार कर्म के बाद कहती है, “मैंने कोई बुरा काम नहीं किया।”
क्या तू यह चाहता है कि तेरे झरने की जलधाराएं इधर-उधर फैल जाएं; तेरे जल-स्रोत सड़क पर बहने लगें?
इस आज्ञा से लाभ उठा कर पाप ने मुझ में हर प्रकार का लालच उत्पन्न किया। व्यवस्था के अभाव में पाप निर्जीव है।