ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 7:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मेरा पति घर पर नहीं है, वह लम्‍बी यात्रा पर गया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मेरे पति घर पर नहीं है। वह दूर यात्रा पर गया है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मेरा पति घर पर नहीं है; वह लंबी यात्रा पर निकल गया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे पति प्रवास पर हैं; बड़े लंबे समय का है उनका प्रवास.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है;

अध्याय देखें



नीतिवचन 7:19
9 क्रॉस रेफरेंस  

चलो, वहीं सबेरे तक हम प्रेम-क्रीड़ा करते रहें; प्रेम का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे को आनन्‍दित करें।


वह अपने साथ थैली भर रुपए ले गया है, वह पूर्णमासी के दिन घर लौटेगा।’


सुन, तू क्‍या है? तू व्‍यभिचारिणी पत्‍नी है, जो पति के स्‍थान पर पराए पुरुष को अपना शरीर सौंपती है।


उसको उन्‍होंने स्‍वीकार किया, किन्‍तु वे मालिक के विरुद्ध भुनभुनाकर यह कहने लगे,


यह अच्‍छी तरह समझ लो : यदि घर के स्‍वामी को मालूम होता कि चोर रात के किस पहर आएगा, तो वह जागता रहता और अपने घर में सेंध लगने नहीं देता।


“परन्‍तु यदि वह दुष्‍ट सेवक अपने मन में कहे, ‘मेरा स्‍वामी देर कर रहा है।’


यह अच्‍छी तरह समझ लो−यदि घर के स्‍वामी को मालूम होता कि चोर किस घड़ी आएगा, तो वह अपने घर में सेंध लगने नहीं देता।