तुम अपने दु:ख-तकलीफ को भूल जाओगे, जैसे पानी बहकर गुजर जाता है वैसे दु:ख की स्मृति भी बीत जाएगी।
नीतिवचन 31:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे शराब पीकर अपनी गरीबी के नरक को भूल जाएंगे और उनका दु:ख उन्हें स्मरण न रहेगा पवित्र बाइबल उनको पीने दे और उन्हें उनके अभावों को भूलने दे। उनका वह दारूण दुःख उन्हें नहीं याद रहे। Hindi Holy Bible जिस से वे पी कर अपनी दरिद्रता को भूल जाएं और अपने कठिन श्रम फिर स्मरण न करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिस से वे पीकर अपनी दरिद्रता को भूल जाएँ और अपने कठिन श्रम फिर स्मरण न करें। नवीन हिंदी बाइबल वह पीकर अपनी दरिद्रता भूल जाए और अपने दुःख को फिर स्मरण न करे। सरल हिन्दी बाइबल वे पिएं तथा अपनी निर्धनता को भूल जाएं और उन्हें उनकी दुर्दशा का स्मरण न आएं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिससे वे पीकर अपनी दरिद्रता को भूल जाएँ और अपने कठिन श्रम फिर स्मरण न करें। |
तुम अपने दु:ख-तकलीफ को भूल जाओगे, जैसे पानी बहकर गुजर जाता है वैसे दु:ख की स्मृति भी बीत जाएगी।
तथा दाखरस, जो उसके हृदय को आनन्दित करता है, एवं मुख को चमकाने के लिए तेल, और रोटी, जो उसके हृदय को बल प्रदान करती है।
मदिरा पी कर मतवाले नहीं बनें, क्योंकि इससे विषय-वासना उत्पन्न होती है, बल्कि पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो जायें।