ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 31:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह पटसन के वस्‍त्र बनाती और उनको बेचती है; वह व्‍यापारियों को कमरबन्‍द बेचती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वह अति उत्तम व्यापारी बनती है। वह वस्त्रों और कमरबंदों को बनाकर के उन्हें व्यापारी लोगों को बेचती है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह सन के वस्त्र बनाकर बेचती है; और व्योपारी को कमरबन्द देती है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह सन के वस्त्र बनाकर बेचती है; और व्यापारी को कमरबन्द देती है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वह सन के वस्‍त्र बनाकर बेचती है, और व्यापारियों तक कमरबंद पहुँचाती है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वह पटसन के वस्त्र बुनकर उनका विक्रय कर देती है, तथा व्यापारियों को दुपट्टे बेचती है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह सन के वस्त्र बनाकर बेचती है; और व्यापारी को कमरबन्द देती है।

अध्याय देखें



नीतिवचन 31:24
8 क्रॉस रेफरेंस  

राजा सुलेमान के घोड़ों का आयात मिस्र देश और कोए देश से होता था। राजा के व्‍यापारी कोए देश से घोड़े खरीदते थे।


वह ऊन और पटसन खोज कर लाती है, और प्रसन्नतापूर्वक अपने हाथों से काम करती है।


व्‍यापार के जहाजों की तरह वह दूर-दूर से भोजन-वस्‍तुएं लाती है।


उसके हाथ चरखे पर लगे रहते हैं, और वह उंगलियों से तकली चलाती है।


शक्‍ति और मर्यादा उसके वस्‍त्र हैं; वह आनेवाले कल को हंसकर उड़ा देती है।


तेरे नगर-राज्‍य में अनेक प्रकार की वस्‍तुओं का बहुत उत्‍पादन होता था। इसलिए एदोम देश भी तेरे साथ व्‍यापार करता था। एदोम देश के व्‍यापारी तेरे माल के बदले में तुझ को ये वस्‍तुएं देते थे: मरकत मणि, बैंजनी रंग के बढ़िया कपड़े, परदा जिस पर कसीदा कढ़ा होता था, महीन सूती वस्‍त्र, मूंगा और गोमेद मणि।


“एक धनवान मनुष्‍य था। वह राजसी बैंगनी वस्‍त्र और मलमल पहनता था, और प्रतिदिन दावत उड़ाया करता था।


शिमशोन ने उनसे कहा, ‘मैं तुमसे एक पहेली बुझाता हूँ। यदि तुम विवाह-भोज की सात दिनों की अवधि में उसका अर्थ मुझे बता दोगे, उसको बूझ लोगे तो मैं तुम्‍हें तीस कमीज और उत्‍सव के तीस वस्‍त्र दूँगा।