‘पर तुम जंगल के पशुओं से उनका अनुभव पूछो, और वे तुम्हें सीख देंगे; तुम आकाश के पक्षियों से पूछताछ करो, और वे तुम्हें बताएँगे।
नीतिवचन 30:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धरती पर ये चार प्राणी छोटे माने जाते हैं, किन्तु ये बड़े बुद्धिमान होते हैं: पवित्र बाइबल चार जीव धरती के, जो यद्यपि बहुत क्षुद्र हैं किन्तु उनमें अत्याधिक विवेक भरा हुआ है। Hindi Holy Bible पृथ्वी पर चार छोटे जन्तु हैं, जो अत्यन्त बुद्धिमान हैं: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पृथ्वी पर चार छोटे जन्तु हैं, जो अत्यन्त बुद्धिमान हैं : नवीन हिंदी बाइबल पृथ्वी पर चार जंतु ऐसे हैं जो छोटे हैं, फिर भी अति बुद्धिमान हैं : सरल हिन्दी बाइबल “पृथ्वी पर चार प्राणी ऐसे हैं, जो आकार में तो छोटे हैं, किंतु हैं अत्यंत बुद्धिमान: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पृथ्वी पर चार छोटे जन्तु हैं, जो अत्यन्त बुद्धिमान हैं |
‘पर तुम जंगल के पशुओं से उनका अनुभव पूछो, और वे तुम्हें सीख देंगे; तुम आकाश के पक्षियों से पूछताछ करो, और वे तुम्हें बताएँगे।
जब कुलटा स्त्री का विवाह होता है, और जब घर की नौकरानी अपनी मालकिन को हटाकर पैतृक सम्पत्ति पर कब्जा कर लेती है।
चींटियां कीड़े-मकोड़ों में निर्बल होती हैं; पर वे वर्ष भर के लिए भोजन ग्रीष्म काल में इकट्ठा कर लेती हैं।