ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नीतिवचन 30:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तीन बातों के कारण धरती कांप उठती है; नहीं, वह ये चार बातें सहन नहीं कर सकती:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तीन बातें ऐसी हैं जिनसे धरा काँपती है और एक चौथी है जिसे वह सह नहीं कर पाती।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तीन बातों के कारण पृथ्वी कांपती है; वरन चार है, जो उस से सही नहीं जातीं:

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तीन बातों के कारण पृथ्वी काँपती है; वरन् चार हैं, जो उससे सही नहीं जातीं;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तीन बातें हैं जिनसे पृथ्वी काँपती है, बल्कि चार हैं जिन्हें वह सह नहीं सकती :

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“तीन परिस्थितियां ऐसी हैं, जिनमें पृथ्वी तक कांप उठती है; वस्तुतः चार इसे असहाय हैं:

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तीन बातों के कारण पृथ्वी काँपती है; वरन् चार हैं, जो उससे सही नहीं जातीं

अध्याय देखें



नीतिवचन 30:21
5 क्रॉस रेफरेंस  

जब मूर्ख मनुष्‍य का शान-शौकत से रहना नहीं फबता, तब गुलाम मनुष्‍य का शासकों पर शासन करना कैसे फब सकता है?


जोंक की दो बेटियां होती हैं, जो सदा पुकारती हैं, ‘दो’, ‘दो’। इसी प्रकार तीन वस्‍तुएं कभी तृप्‍त नहीं होतीं, चार वस्‍तुएं कभी नहीं कहतीं, ‘बस’।


यह व्‍यभिचारिणी स्‍त्री का आचरण है : जैसे भोजन के बाद मनुष्‍य मुंह पोंछता है, वैसे ही व्‍यभिचारिणी स्‍त्री व्‍यभिचार कर्म के बाद कहती है, “मैंने कोई बुरा काम नहीं किया।”


जब कोई गुलाम राजा बन जाता है, जब मूर्ख मनुष्‍य को भरपेट खाना मिलता है,


छ: बातों से प्रभु को बैर है, वरन् सात दुर्गुणों से वह घृणा करता है: