नीतिवचन 23:33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शराब पीने के बाद तुझे आंखों से विचित्र वस्तुएं दिखाई देंगी; तू उलटी-सीधी बातें कहेगा। पवित्र बाइबल तेरी आँखों में विचित्र दृष्य तैरने लगेगें, तेरा मन उल्टी—सीधी बातों में उलझेगा। Hindi Holy Bible तू विचित्र वस्तुएं देखेगा, और उल्टी-सीधी बातें बकता रहेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू विचित्र वस्तुएँ देखेगा, और उल्टी–सीधी बातें बकता रहेगा। नवीन हिंदी बाइबल तेरी आँखें विचित्र वस्तुएँ देखेंगी और तेरे मन से उलटी-सीधी बातें निकलेंगी। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हें असाधारण दृश्य दिखाई देने लगेंगे, तुम्हारा मस्तिष्क कुटिल विषय प्रस्तुत करने लगेगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू विचित्र वस्तुएँ देखेगा, और उलटी-सीधी बातें बकता रहेगा। |
ये वरदान दुर्जनों के मार्ग से तुझे बचाएंगे, वे कुटिल बातें करने वाले लोगों से तेरी रक्षा करेंगे।
शराब शराबी को उपहास का पात्र बनाती है, मदिरा उससे हल्ला-गुल्ला करवाती है; जो मनुष्य उसके रास्ते पर चलता है, वह बुद्धिमान नहीं है।
तुझे ऐसा अनुभव होगा मानो तू समुद्र के तल में पड़ा है, मानो तू मस्तूल की चोटी पर खड़ा है।
वे शराब पीकर स्वर्ण, चांदी, पीतल, लोहे, लकड़ी और पाषाण की देवताओं की मूर्तियों की स्तुति करने लगे।
राजा के उत्सव-दिवस पर शासक शराब की गर्मी से बीमार पड़ जाते हैं। राजा हास-परिहास करनेवालों के साथ अपना भी हाथ फैलाता है।