नीतिवचन 23:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब अन्त में वह सांप के सदृश डसती है, करैत सर्प के समान काटती है। पवित्र बाइबल सर्प के समान वह डसती, अन्त में जहर भर देती है जैसे नाग भर देता है। Hindi Holy Bible क्योंकि अन्त में वह सर्प की नाईं डसता है, और करैत के समान काटता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि अन्त में वह सर्प के समान डसता है, और करैत के समान काटता है। नवीन हिंदी बाइबल अंत में वह सर्प के समान डसता है, और करैत के समान काटता है। सरल हिन्दी बाइबल अंत में सर्पदंश के समान होता है दाखमधु का प्रभाव तथा विषैले सर्प के समान होता है उसका प्रहार. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि अन्त में वह सर्प के समान डसता है, और करैत के समान काटता है। |
उन्होंने अपनी-अपनी लाठी भूमि पर फेंकी तो वे अजगर बन गईं। किन्तु हारून की लाठी उनकी लाठियों को निगल गई।
शराब शराबी को उपहास का पात्र बनाती है, मदिरा उससे हल्ला-गुल्ला करवाती है; जो मनुष्य उसके रास्ते पर चलता है, वह बुद्धिमान नहीं है।
जीवन की ढलती आयु में, जब तुम्हारे शरीर का बल और त्वचा की ताजगी खत्म हो जाएगी,, तब तुम केवल सिर धुनोगे,
जो दूसरे व्यक्ति के लिए गड्ढा खोदता है, वह स्वयं उसमें गिरेगा। जो चोरी के लिए दीवार में सेंध लगाता है, उसको सांप डसेगा।
दूध पीता शिशु करैत सांप के बिल पर खेलेगा, दूध छुड़ाया हुआ लड़का नाग के बिल में अपना हाथ डालेगा।
वे सांप के अण्डे सेते, और मकड़ी के जाले बुनते हैं। जो व्यक्ति उनका अण्डा खाता है, वह मर जाता है, और जो अण्डा फूटता है, उसमें से सांप का बच्चा निकलता है!
नबी झूठी नबूवत करते हैं; पुरोहित उनकी हां में हां मिलाते हैं। मेरे निज लोगों को यह पसन्द भी है। परन्तु जब अन्त आएगा तब तुम क्या करोगे?
और देखो, प्रभु कहता है, ‘मैं तुम्हारे बीच में नाग और सर्प भेजूंगा, जिन पर मंत्र न चलेगा; वे तुमको डस लेंगे।’
इस दिन से बचना असंभव है! वह यों आएगा : जैसे सिंह के सम्मुख से कोई चरवाहा भागे, तो उसके सामने रीछ आ जाए! अथवा जब वह झोंपड़ी में प्रवेश करे, और दीवार पर अपने हाथ टेके तो सांप उसको डस ले!
यदि वे कर्मेल पर्वत के शिखर पर छिपेंगे तो मैं वहां भी उन्हें खोज कर पकड़ लूंगा। यदि वे मेरी आंखों से छिपकर सागर के तल में चले जाएंगे, तो मैं सर्प को आदेश दूंगा, और वह उनको डस लेगा।
उस समय आप को उन कर्मों से क्या लाभ हुआ? अब उनके कारण आप को लज्जा होती है; क्योंकि उनका परिणाम मृत्यु है।
मदिरा पी कर मतवाले नहीं बनें, क्योंकि इससे विषय-वासना उत्पन्न होती है, बल्कि पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो जायें।