नीतिवचन 23:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निस्सन्देह सुबह फिर होगी, और तेरी आशा पर तुषार-पात न होगा। पवित्र बाइबल एक आशा है, जो सदा बनी रहती है और वह आशा कभी नहीं मरती। Hindi Holy Bible क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी। नवीन हिंदी बाइबल निस्संदेह तेरे लिए एक अच्छा भविष्य है, और तेरी आशा न टूटेगी। सरल हिन्दी बाइबल भविष्य सुनिश्चित है, तुम्हारी आशा अपूर्ण न रहेगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि अन्त में फल होगा, और तेरी आशा न टूटेगी। |
निर्दोष व्यक्ति को ध्यान में रखो, और सत्यनिष्ठ मनुष्य पर दृष्टि करो! शांतिप्रिय व्यक्ति का भविष्य उज्जवल होता है।
मनुष्य यह कहेंगे, “निश्चय, धार्मिकों के लिए पुरस्कार है, निस्सन्देह, परमेश्वर है, जो पृथ्वी पर न्याय करता है।”
यह बात जाने ले, कि तेरे प्राण को भी बुद्धि ऐसी ही मीठी लगेगी। यदि तू बुद्धि को पा लेगा तो तेरा भविष्य सुखद हो जाएगा, तेरी आशा पर तुषार-पात न होगा।
क्योंकि बुरे काम करनेवाले मनुष्य का भविष्य अन्धकारमय होता है; दुर्जन का जीवन-दीप बुझ जाएगा।
‘मैं-प्रभु यह कहता हूं, कि मैंने तुम्हारी भलाई के लिए योजनाएं बनाई हैं, बुराई के लिए नहीं; और मैं इन योजनाओं को अच्छी तरह जानता हूं। मैंने तुम्हारे लिए एक सुखद भविष्य की योजना बनाई है। मैं तुम्हें एक आशामय भविष्य दूंगा।
अब्राहम ने उससे कहा, ‘पुत्र, याद करो कि तुम्हें जीवन में सुख-ही-सुख मिला था और लाजर को दु:ख-ही-दु:ख। अब उसे यहाँ सान्त्वना मिल रही है और तुम्हें यंत्रणा।
मेरी हार्दिक अभिलाषा और आशा यह है कि मुझे किसी बात पर लज्जित नहीं होना पड़े, वरन् मैं पूर्ण निर्भीकता से बोलूँ, जिससे सदा की भांति अब भी-चाहे मैं जीवित रहूँ या मर जाऊं-मसीह मेरी देह द्वारा महिमान्वित हों।