जो मनुष्य बुद्धिमानों का सत्संग करता है, वह स्वयं बुद्धिमान बनता है; पर मूर्खों का साथी विपत्ति में पड़ता है।
नीतिवचन 14:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूर्ख मनुष्य का साथ छोड़ दे; उसकी संगति में तुझे ज्ञान की बातें नहीं मिलेंगी। पवित्र बाइबल मूर्ख की संगत से दूरी बनाये रख, क्योंकि उसकी वाणी में तू ज्ञान नहीं पायेगा। Hindi Holy Bible मूर्ख से अलग हो जा, तू उस से ज्ञान की बात न पाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूर्ख से अलग हो जा, तू उससे ज्ञान की बात न पाएगा। नवीन हिंदी बाइबल मूर्ख से अलग हो जा, नहीं तो तू ज्ञान की बातों को समझ नहीं पाएगा। सरल हिन्दी बाइबल मूर्ख की संगति से दूर ही रहना, अन्यथा ज्ञान की बात तुम्हारी समझ से परे ही रहेगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मूर्ख से अलग हो जा, तू उससे ज्ञान की बात न पाएगा। |
जो मनुष्य बुद्धिमानों का सत्संग करता है, वह स्वयं बुद्धिमान बनता है; पर मूर्खों का साथी विपत्ति में पड़ता है।
हर बात को हंसी में उड़ानेवाला व्यक्ति व्यर्थ ही ज्ञान की तलाश करता है; पर समझदार मनुष्य के लिए ज्ञान सहज ही प्राप्त हो जाता है।
प्रिय शिष्य! यदि तू शिक्षा की बातों की ओर कान बन्द कर लेगा, तो निस्सन्देह ज्ञान के द्वार तेरे लिए बन्द हो जाएंगे।
तुम मूर्ख मनुष्य से ज्ञान की बातें मत कहना, क्योंकि वह तुम्हारे वचनों को तुच्छ समझेगा।
तब उस ने सब लोगों के सामने यह कहा, ‘प्रभु यों कहता है: मैं इसी प्रकार दो वर्ष के भीतर सब जातियों की गर्दन से बेबीलोन की गुलामी के जूए को तोड़ डालूंगा, और उन को मुक्त कर दूंगा।’ इस पर नबी यिर्मयाह वहाँ से चले गए।
बल्कि मैंने लिखा कि यदि ‘भाई’ कहलाने वाला कोई व्यक्ति व्यभिचारी, लोभी, मूर्तिपूजक, निन्दक, शराबी या धोखेबाज है, तो उसके साथ भोजन तक नहीं करें।
जो व्यर्थ के काम लोग अन्धकार में करते हैं, उन में आप सम्मिलित न हों, वरन् उनकी बुराई प्रकट करें।