नीतिवचन 14:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हंसी के समय भी हृदय उदास होता है; आनन्द का अन्त भी दु:ख होता है। पवित्र बाइबल हँसते हुए भी मन रोता रह सकता है, और आनन्द दुःख में बदल सकता है। Hindi Holy Bible हंसी के समय भी मन उदास होता है, और आनन्द के अन्त में शोक होता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हँसी के समय भी मन उदास होता है, और आनन्द के अन्त में शोक होता है। नवीन हिंदी बाइबल हँसी के समय मन उदास हो सकता है, और आनंद का अंत शोक भी हो सकता है। सरल हिन्दी बाइबल हंसता हुआ व्यक्ति भी अपने हृदय में वेदना छुपाए रख सकता है, और हर्ष के बाद शोक भी हो सकता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हँसी के समय भी मन उदास हो सकता है, और आनन्द के अन्त में शोक हो सकता है। |
ओ जवान, अपनी जवानी भर आनन्द मना, अपनी जवानी के दिनों में अपना हृदय आनन्द से भर ले। जिस मार्ग पर तेरा दिल तुझे ले जाए, जो मार्ग तेरी आंखों में उचित लगे, उस पर चल। किन्तु यह बात जान ले, तेरे सब कामों के विषय में स्पष्टीकरण के लिए परमेश्वर तुझे कटघरे में खड़ा करेगा।
मैंने अपने हृदय में कहा, “चल, अब मैं भोग-विलास को जांचूंगा, इसलिए मौज कर।” पर मुझे अनुभव हुआ कि भोग-विलास भी निस्सार है।
मुझे हंसी-खुशी के विषय में कहना पड़ा, “यह पागलपन है,” और भोग-विलास के विषय में “यह किस काम का है?”
अब्राहम ने उससे कहा, ‘पुत्र, याद करो कि तुम्हें जीवन में सुख-ही-सुख मिला था और लाजर को दु:ख-ही-दु:ख। अब उसे यहाँ सान्त्वना मिल रही है और तुम्हें यंत्रणा।
अपनी दुर्गति पहचान कर शोक मनाओ और आंसू बहाओ। अपनी हंसी शोक में और अपना आनन्द विषाद में बदल डालो।