धार्मिक मनुष्य का परिश्रम उसको जीवन को ओर ले जाता है; पर दुर्जन की कमाई उसको पाप की ओर अग्रसर करती है।
नीतिवचन 12:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धर्म का मार्ग जीवन का मार्ग है; पर टेढ़े रास्ते पर चलना मृत्यु को बुलावा देना है। पवित्र बाइबल नेकी के मार्ग में जीवन रहता है, और उस राह के किनारे अमरता बसती है। Hindi Holy Bible धर्म की बाट में जीवन मिलता है, और उसके पथ में मृत्यु का पता भी नहीं॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) धर्म के मार्ग में जीवन मिलता है, और उसके पथ में मृत्यु का पता भी नहीं। नवीन हिंदी बाइबल धार्मिकता के मार्ग में जीवन है, और उसके पथ में मृत्यु है ही नहीं। सरल हिन्दी बाइबल धर्म का मार्ग ही जीवन है; और उसके मार्ग पर अमरत्व है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 धर्म के मार्ग में जीवन मिलता है, और उसके पथ में मृत्यु का पता भी नहीं। |
धार्मिक मनुष्य का परिश्रम उसको जीवन को ओर ले जाता है; पर दुर्जन की कमाई उसको पाप की ओर अग्रसर करती है।
जो धन अन्याय से प्राप्त किया जाता है, उससे किसी को लाभ नहीं होता; पर धार्मिकता मनुष्य को मृत्यु से बचाती है।
धर्म पर स्थिर रहनेवाला मनुष्य सदा जीवित रहता है, पर जो दुष्कर्मों को गले लगाता है, वह नष्ट हो जाता है।
मेरे शिष्यो, जो मनुष्य मुझ को प्राप्त कर लेता है, वह जीवन को पा जाता है; वह प्रभु की कृपा का पात्र बन जाता है।
‘यिर्मयाह, तू यहूदा प्रदेश की जनता से कहना: “प्रभु यों कहता है: देख, मैंने तुम्हारे सम्मुख एक ओर जीवन का मार्ग और दूसरी ओर मृत्यु का मार्ग रखा है।
वह मेरी संविधियों पर चलता है, और मेरे आदेशों का पालन निष्ठापूर्वक करता है। ऐसा व्यक्ति निस्सन्देह धार्मिक है, और वह जीवित रहेगा।’ स्वमी-प्रभु की यही वाणी है।
इस प्रकार पाप, मृत्यु के माध्यम से, राज्य करता रहा; किन्तु हमारे प्रभु येशु मसीह द्वारा अनुग्रह, धार्मिकता के माध्यम से, अपना राज्य स्थापित करेगा और हमें शाश्वत जीवन में ले जायेगा।
मैं आज आकाश और पृथ्वी को तेरे विरुद्ध साक्षी देने के लिए बुलाऊंगा कि मैंने तेरे सम्मुख जीवन और मृत्यु, आशिष और अभिशाप रख दिए हैं! इसलिए जीवन को चुन, जिससे तू और तेरे वंशज जीवित रहें,
तब उन्होंने उनसे यह कहा, ‘जो शब्द मैं आज गम्भीर साक्षी के रूप में तुमसे कह रहा हूँ, उन्हें अपने हृदय में बैठा लो, और अपने बच्चों को सिखाओ, जिससे वे इस व्यवस्था के सब वचनों के अनुसार कार्य कर सकें।
यदि तुम जानते हो कि परमेश्वर धार्मिक है, तो यह भी समझ लो कि जो धर्माचरण करता है, वह परमेश्वर की सन्तान है।
प्रियवर! आप बुराई का नहीं, बल्कि भलाई का अनुकरण करें। जो भलाई करता है, वह परमेश्वर से है; किन्तु जो बुराई करता है, वह परमेश्वर के विषय में कुछ नहीं जानता।