‘तत्पश्चात् तू शुद्ध सोने का दया-आसन बनाना। उसकी लम्बाई एक मीटर साढ़े बारह सेंटीमीटर, और चौड़ाई साढ़े सड़सठ सेंटीमीटर होगी।
निर्गमन 39:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) खम्भों और दया-आसन सहित साक्षी-मंजूषा; पवित्र बाइबल उन्होंने मूसा को साक्षीपत्र का सन्दूक दिखाया। उन्होंने सन्दूक को ले जाने वाली बल्लियाँ तथा सन्दूक को ढकने वाले ढक्कन को दिखाया। Hindi Holy Bible डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित्त का ढकना; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) डण्डों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित्त का ढकना; नवीन हिंदी बाइबल साक्षीपत्र का संदूक और उसके डंडे, और प्रायश्चित्त का ढक्कना; सरल हिन्दी बाइबल संदूक, डंडों समेत करुणासन, बीच वाला पर्दा; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 डंडों सहित साक्षीपत्र का सन्दूक, और प्रायश्चित का ढकना; |
‘तत्पश्चात् तू शुद्ध सोने का दया-आसन बनाना। उसकी लम्बाई एक मीटर साढ़े बारह सेंटीमीटर, और चौड़ाई साढ़े सड़सठ सेंटीमीटर होगी।
और मंजूषा के ऊपर प्रायश्चित का स्थान आच्छादित करने वाले महिमामय “करूब” विराजमान थे। इन सब का विस्तृत विवरण यहाँ अपेिक्षत नहीं है।
इस प्रकार पवित्र आत्मा यह दिखलाना चाहता है कि जब तक शिविर का अगला कक्ष खड़ा है, तब तक परमपवित्र-स्थान का मार्ग खुला नहीं है।