ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 30:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हारून और उसके पुत्र उससे अपने हाथ-पैर धोएँगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हारून और उसके पुत्र इस चिलमची के पानी से अपने हाथ पैर धोएंगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उस में हारून और उसके पुत्र अपने अपने हाथ पांव धोया करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उसमें हारून और उसके पुत्र अपने अपने हाथ पाँव धोया करें।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हारून और उसके पुत्र उसके जल से अपने हाथ और पैर धोया करें।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अहरोन तथा उसके पुत्र इसी पानी में अपने हाथ एवं पांव धोया करें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसमें हारून और उसके पुत्र अपने-अपने हाथ पाँव धोया करें।

अध्याय देखें



निर्गमन 30:19
12 क्रॉस रेफरेंस  

मैं निर्दोषता के जल में हाथ धोकर, प्रभु, तेरी वेदी की परिक्रमा करता हूँ;


तू हारून और उसके पुत्रों को मिलन-शिविर के द्वार पर लाना। उन्‍हें जल से स्‍नान करवाना।


जब वे मिलन-शिविर में प्रवेश करेंगे, अथवा जब वे प्रभु के लिए अग्‍नि में हव्‍य जलाने के उद्देश्‍य से, सेवा के अभिप्राय से वेदी के निकट आएँगे तब जल से हाथ-पैर धोएँगे, अन्‍यथा वे मर जाएँगे।


चले जाओ, चले जाओ; बेबीलोन से बाहर निकलो। अशुद्ध वस्‍तु को स्‍पर्श मत करो। ओ प्रभु के पवित्र पात्रों को उठानेवालो! बेबीलोन के मध्‍य से बाहर निकलो, और अपने-आप को शुद्ध करो।


मूसा हारून और उसके पुत्रों को निकट लाए और उन्‍होंने उनको जल से स्‍नान कराया।


उसने नवजीवन के जल और पवित्र आत्‍मा की संजीवन शक्‍ति द्वारा हमारा उद्धार किया। उसने हमारे किसी पुण्‍य धर्म-कर्म के कारण ऐसा नहीं किया, बल्‍कि इसलिए कि वह दयालु है।


इसलिए हम अपने दोषी अंत:करण से शुद्ध होने के लिए हृदय पर छिड़काव कर और अपने शरीर को स्‍वच्‍छ जल से धो कर निष्‍कपट हृदय से तथा पूर्ण विश्‍वास के साथ परमेश्‍वर के पास आएं।


वे बाह्य नियम हैं जो खान-पान एवं नाना प्रकार की शुद्धीकरण-विधियों से सम्‍बन्‍ध रखते हैं और पुनर्निर्माण के युग के आगमन तक ही लागू हैं।