निर्गमन 29:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो पुत्र हारून के स्थान पर पुरोहित होगा, जब वह मिलन-शिविर में आकर पवित्र-स्थान में सेवाकार्य करेगा तब उस पोशाक को सात दिन तक पहनेगा। पवित्र बाइबल हारून का जो पुत्र उसके बाद अगला महायाजक होगा, वह सात दिन तक उन वस्त्रों को पहनेगा, जब वह मिलापवाले तम्बू के पवित्र स्थान में सेवा करने आएगा। Hindi Holy Bible उसके पुत्रों के जो उसके स्थान पर याजक होगा, वह जब पवित्रस्थान में सेवा टहल करने को मिलाप वाले तम्बू में पहिले आए, तब उन वस्त्रों को सात दिन तक पहिने रहें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसके पुत्रों में से जो उसके स्थान पर याजक होगा, वह जब पवित्रस्थान में सेवा टहल करने को मिलापवाले तम्बू में पहले आए, तब उन वस्त्रों को सात दिन तक पहिने रहे। नवीन हिंदी बाइबल उसके पुत्रों में से जो उसके स्थान पर याजक होगा, उसे पवित्रस्थान में सेवाकार्य करने के लिए मिलापवाले तंबू में प्रवेश करने पर उन वस्त्रों को सात दिन तक पहनना होगा। सरल हिन्दी बाइबल अहरोन के बाद उसके पुत्रों में से जो पुरोहित बनेगा जब वह पवित्र स्थान में सेवा करने मिलनवाले तंबू में जाएगा तब अहरोन के कपड़ो को उसे सात दिन तक पहनना होगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसके पुत्रों के जो उसके स्थान पर याजक होगा, वह जब पवित्रस्थान में सेवा टहल करने को मिलापवाले तम्बू में पहले आए, तब उन वस्त्रों को सात दिन तक पहने रहें। |
पर उसने सात दिन तक और प्रतीक्षा की। तत्पश्चात् नूह ने कबूतरी को उड़ाया, किन्तु वह उसके पास फिर लौट कर न आई।
तुम सात दिन तक बेखमीर रोटी खाना। तुम पहले ही दिन अपने-अपने घरों से खमीर दूर करना; क्योंकि जो व्यक्ति पहले दिन से सातवें दिन तक, इस अवधि में खमीरी वस्तु खाएगा, वह इस्राएली समाज में से नष्ट किया जाएगा।
‘हारून की पवित्र पोशाक उसके पश्चात् उसके पुत्रों एवं पौत्रों के उपयोग में आएगी। उसी पोशाक में उनका अभ्यंजन होगा, उन्हें पुरोहित पद पर अभिषिक्त किया जाएगा।
‘जो आज्ञाएँ मैंने तुझे दी हैं, उन्हीं के अनुसार तू हारून और उसके पुत्रों के साथ व्यवहार करना। तू सात दिन तक उनका पुरोहित-पद पर अभिषेक करते रहना।
सात दिन तक पुरोहित वेदी को शुद्ध करने के लिए पाप की प्रायश्चित-बलि चढ़ाएंगे। इस प्रकार प्रभु के लिए उसकी प्रतिष्ठा होगी।
पुरोहित सातवें दिन उसकी जांच करेगा। यदि उसकी दृष्टि में रोग ज्यों का त्यों है, त्वचा पर नहीं फैला है तो पुरोहित उसको सात दिन तक और बन्द रखेगा।
जो पुरोहित, अपने पिता के स्थान पर पुरोहित का कार्य करने के लिए प्रतिष्ठित और अभ्यंजित किया गया है, वह पवित्र सूती पोशाक पहिनकर प्रायश्चित्त करेगा।
मूसा ने हारून की पोशाक उतार ली और उसके पुत्र एलआजर को पहना दी। तब वहीं पहाड़ के शिखर पर हारून की मृत्यु हो गई। मूसा और एलआजर पहाड़ से नीचे उतर आए।
यह उचित ही था कि हमें इस प्रकार के महापुरोहित मिलें, जो पवित्र, निर्दोष, निष्कलंक, पापियों से सर्वथा भिन्न और स्वर्ग से भी उच्चतर हों।