नूह ने प्रभु के लिए एक वेदी बनाई। उसने शुद्ध पशुओं और शुद्ध पक्षियों में से कुछ को चुना और वेदी पर उनकी अग्नि-बलि चढ़ाई।
निर्गमन 29:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके पश्चात् उन्हें उनके हाथों से लेकर अग्नि-बलि के अतिरिक्त सुखद सुगन्ध के रूप में प्रभु के सम्मुख जलाना। यह प्रभु के लिए अग्नि में अर्पित बलि है। पवित्र बाइबल तब इन रोटियों को हारून और उसके पुत्रों से लो और उन्हें वेदी पर मेढ़ें के साथ रखो। यह एक होमबलि है, यह यहोवा को ऐसी भेंट होगी जो आग के द्वारा दी जाती है। इस की सुगन्ध यहोवा को प्रसन्न करेगी।” Hindi Holy Bible तब उन वस्तुओं को उनके हाथों से ले कर होमबलि की वेदी पर जला देना, जिस से वह यहोवा के साम्हने सुखदायक सुगन्ध ठहरे; वह तो यहोवा के लिये हवन होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब उन वस्तुओं को उनके हाथों से लेकर होमबलि की वेदी पर जला देना, जिससे वह यहोवा के सामने सुखदायक सुगन्ध ठहरे; वह यहोवा के लिये हवन होगा। नवीन हिंदी बाइबल तब उन वस्तुओं को उनके हाथों से लेकर होमबलि के ऊपर वेदी पर जला देना, जिससे वह यहोवा के सामने सुखदायक सुगंध अर्थात् अग्नि में अर्पित बलि ठहरे। सरल हिन्दी बाइबल फिर वह इन वस्तुओं को लेकर होमबलि के लिए वेदी पर जलाए ताकि यह याहवेह के लिए सुखदायक सुगंध हो. यह याहवेह के लिए अग्निबलि होगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब उन वस्तुओं को उनके हाथों से लेकर होमबलि की वेदी पर जला देना, जिससे वह यहोवा के सामने सुखदायक सुगन्ध ठहरे; वह तो यहोवा के लिये हवन होगा। |
नूह ने प्रभु के लिए एक वेदी बनाई। उसने शुद्ध पशुओं और शुद्ध पक्षियों में से कुछ को चुना और वेदी पर उनकी अग्नि-बलि चढ़ाई।
जब प्रभु को अग्निबलि की सुखद सुगन्ध मिली तब उसने अपने हृदय में कहा, ‘अब मैं मनुष्य के कारण भूमि को कभी शाप न दूंगा। बचपन से ही मनुष्य के मन के विचार बुराई के लिए होते हैं। जैसा मैंने अभी किया है वैसा जीवित प्राणियों का पुन: विनाश न करूंगा।
मूसा और हारून प्रभु के पुरोहित थे; प्रभु के नाम को पुकारने वालों में शमूएल थे; उन्होंने प्रभु को पुकारा, और प्रभु ने उन्हें उत्तर दिया था।
तत्पश्चात् सम्पूर्ण मेढ़े को वेदी पर जलाना। यह प्रभु के लिए अग्नि-बलि है। यह प्रभु के लिए सुखद सुगन्ध है, अग्नि में अर्पित बलि है।
तू इन सब को हारून, और उसके पुत्रों की हथेलियों पर रखना। तत्पश्चात् लहर-बलि के अभिप्राय से उन्हें प्रभु के सम्मुख लहराना।
तू दूसरा मेमना सन्ध्या समय चढ़ाना। उसके साथ सबेरे के समान अन्न-बलि और पेय-बलि चढ़ाना, जिससे वह प्रभु के लिए सुखद सुगन्ध और अग्नि में अर्पित बलि हो सके।
पर वह पशु की अंतड़ियों और पैरों को जल से धोएगा। पुरोहित सम्पूर्ण बलि को चढ़ाएगा, और वेदी पर उसको जलाएगा। यह अग्नि-बलि प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध है।
पर वह पशु की अंतड़ियों और पैरों को जल से धोएगा। पुरोहित अग्नि-बलि के लिए, प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध के रूप में, सम्पूर्ण बलि को वेदी पर जलाएगा।
तुम उसको पवित्र स्थान में खाना। वह प्रभु को अग्नि में अर्पित बलि में से तुम्हारा और तुम्हारे पुत्रों का देय भाग है; क्योंकि मुझे ऐसी ही आज्ञा दी गई है।
‘जो अन्न-बलियाँ तू प्रभु को चढ़ाएगा, वे खमीर से नहीं बनाई जाएँगी। तू प्रभु को अग्नि में अर्पित बलि के रूप में खमीर अथवा मधु कभी नहीं जलाना।
पुरोहित मींजकर निकाले हुए कुछ दाने, तेल और उसके सारे लोबान को स्मरण दिलानेवाले भाग के रूप में जलाएगा। यह प्रभु को अग्नि में अर्पित बलि है।
वह उसको हारून के पुत्रों, अर्थात् पुरोहितों के पास लाएगा। वह उसमें से मुट्ठी भर मैदा और तेल एवं उसका सारा लोबान लेगा। पुरोहित इसको अन्न-बलि के स्मरण दिलाने वाले भाग के रूप में वेदी पर जलाएगा कि यह अन्न-बलि प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध ठहरे।
पुरोहित अन्न-बलि में से स्मरण दिलाने वाला भाग निकालकर वेदी पर जलाएगा कि यह अन्न-बलि प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध ठहरे।
वह उसमें से अपना यह चढ़ावा प्रभु को अग्नि में चढ़ाएगा: अंतड़ियों को ढांपने-वाली चर्बी तथा अंतड़ियों के ऊपर लिपटी हुई चर्बी
पुरोहित इनको वेदी पर जलाएगा। यह आहार प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध है। सब चर्बी प्रभु की ही है।
‘वह सहभागिता-बलि में से, प्रभु को अग्नि में अर्पित बलि के रूप में यह चढ़ाएगा : अर्थात् अंतड़ियों को ढांपनेवाली चर्बी तथा अंतड़ियों के ऊपर लिपटी हुई चर्बी,
हारून के पुत्र इसको वेदी की अग्नि-बलि की अग्नि के ऊपर रखी हुई लकड़ी पर जलाएँगे। वह सहभागिता-बलि प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध है।
वह सहभागिता-बलि में से, प्रभु को अग्नि में अर्पित बलि के रूप में चर्बी चढ़ाएगा। वह चर्बी भरी मोटी पूंछ को रीढ़ के पास से अलग करेगा, अंतड़ियों को ढांपनेवाली चर्बी तथा अंतड़ियों के ऊपर लिपटी हुई चर्बी,
प्रभु को अग्नि में अर्पित चढ़ावे के पशु की चर्बी खाने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने लोगों के मध्य से नष्ट किया जाएगा।
तत्पश्चात् मूसा ने उनको उनके हाथ से लिया और अग्नि-बलि के साथ वेदी पर जला दिया। यह अभिषेक-बलि, प्रभु को अग्नि में अर्पित सुखद सुगन्ध थी।
आप प्रेम के मार्ग पर चलें, जिस तरह मसीह ने हम लोगों से प्रेम किया और सुगन्धित भेंट तथा बलि के रूप में परमेश्वर के प्रति अपने को हमारे लिए अर्पित कर दिया।
मैंने इस्राएल के सब कुलों में से तेरे पितृ-कुल को चुना था कि वह मेरा पुरोहित बने, मेरी वेदी के निकट आए, सुगंधित धूप-द्रव्य जलाए, और मेरे एपोद को वहन करे। जो अग्नि-बलि इस्राएली मुझे चढ़ाते थे, वह सब मैं तेरे पितृ-कुल को दे देता था।