ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 28:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके मध्‍य में सिर डालने के लिए एक छेद रखना। उस छेद के चारों ओर बख्‍तर के छेद के सदृश बुनी हुई किनारी होनी चाहिए जिससे वह फट न सके।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सिर के लिए इस कपड़े के बीचोबीच एक छेद बनाओ। इस छेद के चारों ओर गोट लगाओ जिससे यह फटे नहीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसकी बनावट ऐसी हो कि उसके बीच में सिर डालने के लिये छेद हो, और उस छेद की चारों ओर बखतर के छेद की सी एक बुनी हुई कोर हो, कि वह फटने न पाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसकी बनावट ऐसी हो कि उसके बीच में सिर डालने के लिये छेद हो, और उस छेद के चारों ओर बख़्तर के छेद की सी एक बुनी हुई कोर हो कि वह फटने न पाए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसके ऊपरी भाग के बीचों-बीच एक छेद हो, और उस छेद के चारों ओर कवच के छेद के समान बुनाई की गई हो ताकि वह फटे नहीं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बीच में सिर के लिए एक छेद हो और उस छेद के चारों ओर गिरेबां जैसी एक गोट हो, जिससे वह फटे नहीं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसकी बनावट ऐसी हो कि उसके बीच में सिर डालने के लिये छेद हो, और उस छेद के चारों ओर बख्तर के छेद की सी एक बुनी हुई कोर हो कि वह फटने न पाए।

अध्याय देखें



निर्गमन 28:32
9 क्रॉस रेफरेंस  

राजा उज्‍जियाह ने अपनी समस्‍त सेना के लिए ढालें, शिरस्‍त्राण, कवच, धनुष और गोफन तथा चिकने पत्‍थर तैयार करवाए थे।


उस दिन से मैंने अपने सेवकों में उनका काम बांट दिया : आधे सेवक निर्माण-कार्य में लगे रहे, और आधे सेवक भाले, ढाल, धनुष और कवच धारण किए रहे। नेतागण उन समस्‍त यहूदियों के साथ थे,


उस पर तलवार से वार करने पर भी उस पर असर नहीं होता; न भाले का, न बर्छी का और न सांग का।


‘तू उरावरण के लिए सम्‍पूर्ण नीले रंग का एक अंगरखा भी बनाना।


उसके निचले घेरे में नीले, बैंजनी और लोहित रंग के कपड़े के अनार लगाना। उनके मध्‍य में चारों ओर स्‍वर्ण घंटियाँ लगाना।


बख्‍तर के छेद के सदृश अंगरखा के मध्‍य में एक छेद था। उस छेद के चारों ओर बुनी हुई किनारी थी जिससे वह फट न सके।