उन्होंने जय-जयकार और अत्यन्त उच्च स्वर में, तुरहियां तथा नरसिंगे बजाते हुए प्रभु की शपथ ली।
निर्गमन 24:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तत्पश्चात् उन्होंने विधान की पुस्तक ली, और इस्राएली समाज को पढ़कर सुनाई। लोगों ने कहा, ‘जो वचन प्रभु ने कहे हैं, उन सबका हम पालन करेंगे, हम उनको सुनेंगे।’ पवित्र बाइबल मूसा ने चर्म पत्र पर लिखे विशेष साक्षीपत्र को पढ़ा। मूसा ने साक्षीपत्र को इसलिए पढ़ा कि सभी लोग उसे सुन सकें और लोगों ने कहा, “हम लोगों ने उन नियमों को जिन्हें यहोवा ने हमें दिया, सुन लिया है और हम सब लोग उनके पालन करने का वचन देते हैं।” Hindi Holy Bible तब वाचा की पुस्तक को ले कर लोगों को पढ़ सुनाया; उसे सुनकर उन्होंने कहा, जो कुछ यहोवा ने कहा है उस सब को हम करेंगे, और उसकी आज्ञा मानेंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब वाचा की पुस्तक को लेकर लोगों को पढ़ कर सुनाया; उसे सुनकर उन्होंने कहा, “जो कुछ यहोवा ने कहा है उस सब को हम करेंगे, और उसकी आज्ञा मानेंगे।” नवीन हिंदी बाइबल तब उसने वाचा की पुस्तक ली और उसे लोगों को पढ़कर सुनाया। इस पर उन्होंने कहा, “यहोवा ने जो कुछ कहा है हम वह सब करेंगे, और उसकी आज्ञा मानेंगे।” सरल हिन्दी बाइबल फिर मोशेह ने वाचा की किताब लेकर सबको पढ़कर सुनाया. उसे सुनकर लोगों ने कहा “हम याहवेह की सब बात मानेंगे और उनके साथ चलेंगे!” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब वाचा की पुस्तक को लेकर लोगों को पढ़ सुनाया; उसे सुनकर उन्होंने कहा, “जो कुछ यहोवा ने कहा है उस सब को हम करेंगे, और उसकी आज्ञा मानेंगे।” |
उन्होंने जय-जयकार और अत्यन्त उच्च स्वर में, तुरहियां तथा नरसिंगे बजाते हुए प्रभु की शपथ ली।
“मेरे भक्तों को मेरे निकट एकत्र करो; जिन्होंने बलि चढ़ाकर मुझसे विधान स्थापित किया है।”
सब लोगों ने एक-साथ उत्तर दिया, ‘प्रभु ने जो कहा है, वह हम करेंगे।’ मूसा लौटे और उन्होंने प्रभु को लोगों का उत्तर सुनाया।
इस्राएल का प्रभु परमेश्वर यों कहता है: ‘जब मैंने तुम्हारे पूर्वजों को मिस्र देश से बाहर निकाला था, जब मैंने उनको गुलामी के बन्धन से मुक्त किया था, तब मैंने उन से यह विधान स्थापित किया था। मैंने उनसे यह कहा था :
चाहे उसका वचन हमारे हित में हो, या अहित में, हम अपने प्रभु परमेश्वर की आज्ञा का पालन करेंगे। उससे प्रार्थना करने के लिए हम आप को भेज रहे हैं। ताकि जब हम अपने प्रभु परमेश्वर की आज्ञा का पालन करें, तब हमारा कल्याण हो।’
‘मैं फिर तेरे पास से गुजरा, और तुझ पर दृष्टि की, तो देखा कि तेरी उम्र प्रेम करने के लायक हो गई है। मैंने तेरे शरीर पर अपनी चादर डाल दी, और यों तेरी नग्नता ढांप दी। मैंने सौगन्ध खाकर तुझे वचन दिया, और तेरे साथ विधान स्थापित किया, और इस प्रकार तू मेरी पत्नी बन गई।’ स्वामी-प्रभु की यही वाणी है।
क्या हम-सब का एक ही पिता नहीं है? क्या हम-सब को एक ही परमेश्वर ने नहीं रचा है? तब हम अपने पुर्वजों के विधान का उल्लंघन कर क्यों एक-दूसरे के प्रति अविश्वास प्रकट करते हैं?
व्यवस्था तथा नबियों का पाठ समाप्त हो जाने पर सभागृह के अधिकारियों ने उन्हें यह कहला भेजा, “भाइयो! यदि लोगों के प्रोत्साहन के लिये आप कुछ कहना चाहते हैं, तो कहिए।”
जब यह पत्र आप लोगों के यहाँ पढ़ कर सुनाया जा चुकेगा, तब आप ऐसा प्रबन्ध करें कि यह लौदीकिया नगर की कलीसिया में भी पढ़कर सुनाया जाये और लौदीकिया की कलीसिया के नाम लिखा हुआ पत्र आप लोग भी पढ़ें।
लोगों ने यहोशुअ से कहा ‘हम अपने प्रभु परमेश्वर की आराधना करेंगे, और उसकी वाणी को सुनेंगे।’