ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 18:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मूसा ने अपने ससुर की बात सुनी। जो यित्रो ने कहा था, उन्‍होंने वही किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए मूसा ने वैसा ही किया जैसा यित्रो ने कहा था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अपने ससुर की यह बात मान कर मूसा ने उसके सब वचनों के अनुसार किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अपने ससुर की यह बात मान कर मूसा ने उसके सब वचनों के अनुसार किया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

अत: मूसा ने अपने ससुर की बात सुनी और जो कुछ उसने कहा था वह सब किया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मोशेह ने अपने ससुर की बात पर ध्यान दिया और वैसा ही किया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अपने ससुर की यह बात मानकर मूसा ने उसके सब वचनों के अनुसार किया।

अध्याय देखें



निर्गमन 18:24
10 क्रॉस रेफरेंस  

एलाम वंश के शकन्‍याह बेन-यहीएल ने एज्रा से कहा, ‘हमने अपने परमेश्‍वर के विरुद्ध विश्‍वासघात किया, और इस देश में रहने वाली विदेशी जातियों की कन्‍याओं से विवाह किया। पर इस अपराध के बावजूद इस्राएली कौम के बचने की अब भी आशा शेष है।


तब एज्रा उठा। उसने इस्राएलियों के प्रमुख पुरोहितों, उपपुरोहितों और समस्‍त इस्राएली जनता को यह शपथ खिलाई कि वे विदेशी पत्‍नियों और उनकी सन्‍तान को त्‍याग देंगे। उन्‍होंने शपथ ली कि वे ऐसा ही करेंगे।


वह उन्‍हें सुरक्षित रूप से ले गया; अत: वे भयभीत नहीं हुए। किन्‍तु उनके शत्रुओं को सागर ने निगल लिया!


अब तुम मेरी बात सुनो। मैं तुम्‍हें परामर्श देता हूं। परमेश्‍वर तुम्‍हारे साथ हो। तुम परमेश्‍वर के सम्‍मुख लोगों का प्रतिनिधित्‍व करना, और उनके मुकद्दमे परमेश्‍वर के पास लाना।


यदि तुम ऐसा करोगे और यदि परमेश्‍वर ऐसी आज्ञा देगा, तो तुम समर्थ बने रह सकोगे और लोग भी अपने-अपने निवास-स्‍थान को शान्‍ति से जाएंगे।’


मूसा ने सब इस्राएली लोगों में योग्‍य व्यक्‍तियों को चुना और उन्‍हें लोगों का मुखिया बनाया। उन्‍हें हजार-हजार, सौ-सौ, पचास-पचास और दस-दस के समूह पर शासक नियुक्‍त किया।


बुद्धिमान भी इन वचनों को सुने, और वह अपनी विद्या को बढ़ाए; समझदार व्यक्‍ति जीवन-रूपी नौका को खेने की कुशलता प्राप्‍त करे।


आँख हाथ से नहीं कह सकती, “मुझे तुम्‍हारी जरूरत नहीं”, और सिर पैरों से नहीं कह सकता, “मुझे तुम्‍हारी जरूरत नहीं।”


‘उस समय मैंने तुमसे कहा था, “मैं अकेला तुम्‍हारा भार नहीं संभाल सकता।