प्रभु यूसुफ के साथ था। अत: वह सफल व्यक्ति बना। वह अपने मिस्र-निवासी स्वामी के घर में रहता था।
निर्गमन 18:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब तुम मेरी बात सुनो। मैं तुम्हें परामर्श देता हूं। परमेश्वर तुम्हारे साथ हो। तुम परमेश्वर के सम्मुख लोगों का प्रतिनिधित्व करना, और उनके मुकद्दमे परमेश्वर के पास लाना। पवित्र बाइबल मैं तुम्हें कुछ सुझाव दूँगा। मैं तुम्हें बताऊँगा कि तुम्हें क्या करना चाहिए। मेरी प्रार्थना है कि परमेश्वर तुम्हारा साथ देगा। जो तुम्हें करना चाहिए वह यह है। तुम्हें परमेश्वर के सामने लोगों का प्रतिनिधित्व करते रहना चाहिए, और तुम्हें उनके इन विवादों और समस्याओं को परमेश्वर के सामने रखना चाहिए। Hindi Holy Bible इसलिये अब मेरी सुन ले, मैं तुझ को सम्मति देता हूं, और परमेश्वर तेरे संग रहे। तू तो इन लोगों के लिये परमेश्वर के सम्मुख जाया कर, और इनके मुकद्दमों को परमेश्वर के पास तू पहुंचा दिया कर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये अब मेरी सुन ले, मैं तुझ को सम्मति देता हूँ, और परमेश्वर तेरे संग रहे! तू इन लोगों के लिये परमेश्वर के सम्मुख जाया कर, और इनके मुक़द्दमों को परमेश्वर के पास तू पहुँचा दिया कर। नवीन हिंदी बाइबल अब मेरी सुन, मैं तुझे समझाता हूँ, और परमेश्वर तेरे साथ रहे : तू इन लोगों के लिए परमेश्वर के सामने खड़ा होना, और इनके विवादों को परमेश्वर के पास पहुँचाना। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये मेरी बात सुनो, मैं तुम्हें यह सलाह देना चाहता हूं कि परमेश्वर तुम्हारे साथ रहें—तुम परमेश्वर के सम्मुख लोगों के प्रतिनिधि रहो और उनके विवाद परमेश्वर के सम्मुख लाओ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए अब मेरी सुन ले, मैं तुझको सम्मति देता हूँ, और परमेश्वर तेरे संग रहे। तू तो इन लोगों के लिये परमेश्वर के सम्मुख जाया कर, और इनके मुकद्दमों को परमेश्वर के पास तू पहुँचा दिया कर। |
प्रभु यूसुफ के साथ था। अत: वह सफल व्यक्ति बना। वह अपने मिस्र-निवासी स्वामी के घर में रहता था।
मैंने यह भी सोचा था कि महाराज के, मेरे स्वामी के वचन से मुझे शान्ति मिलेगी, क्योंकि महाराज भले और बुरे में भेद करने वाले परमेश्वर के दूत के सदृश हैं। प्रभु परमेश्वर आपके साथ हो!’
तुम उन पर परमेश्वर की संविधि और व्यवस्था प्रकाशित करना। तुम उन्हें मार्ग बतलाना, जिस पर उन्हें चलना चाहिए; वे कार्य सिखाना, जो उन्हें करने चाहिए।
उन्होंने मूसा से कहा, ‘आप हमसे बात कीजिए। हम आपकी बात सुनेंगे। किन्तु परमेश्वर को हमसे बात न करने दीजिए; अन्यथा हम मर जाएंगे।’
परमेश्वर ने कहा, ‘मैं तेरे साथ रहूंगा। मैंने तुझे भेजा है; इस बात का यह चिह्न होगा : जब तू मेरे लोगों को मिस्र देश से निकाल कर लाएगा, तब इस पर्वत पर मेरी, अपने परमेश्वर की, सेवा करेगा।’
हारून तेरी ओर से मेरे लोगों से बात करेगा। वह तेरा प्रवक्ता होगा, और तू उसके लिए ईश्वर के सदृश।
बुद्धिमान को शिक्षा दो तो वह और भी बुद्धिमान बनता है; धार्मिक मनुष्य को सीख दो तो वह अपनी विद्या बढ़ाता है।
मैंने तुम्हें जो-जो आदेश दिये हैं, उन सबका पालन करना उन्हें सिखाओ। देखो, मैं संसार के अन्त तक सदा तुम्हारे साथ हूँ।”
‘जब तू अपने शत्रुओं से युद्ध करने को जाएगा और घोड़े, रथ तथा अपनी सेना से बड़ी शत्रु-सेना देखेगा, तब तू उनसे मत डरना; क्योंकि मिस्र देश से तुझे निकालने वाला तेरा प्रभु परमेश्वर तेरे साथ है।
उस समय मैं प्रभु का वचन तुम पर घोषित करने के लिए तुम्हारे और प्रभु के मध्य खड़ा था; क्योंकि तुम अग्नि के कारण डर गए थे, और पहाड़ पर नहीं चढ़े थे। तब प्रभु ने कहा था :
स्मरण रख, मैंने तुझे यह आज्ञा दी है: “शक्तिशाली और साहसी बन! भयभीत मत हो! निराश मत हो!” जहाँ-जहाँ तू जाएगा, वहाँ-वहाँ मैं, तेरा प्रभु परमेश्वर, तेरे साथ रहूँगा।’