जब मूसा के ससुर ने उन्हें लोगों का न्याय करते देखा तब उनसे पूछा ‘लोगों के लिए तुम यह क्या कर रहे हो? क्या तुम अकेले बैठते हो? क्यों लोग सबेरे से सन्ध्या तक तुम्हारे आस-पास खड़े रहते हैं?’
निर्गमन 18:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मूसा ने अपने ससुर से कहा, ‘लोग मेरे पास परमेश्वर के निर्णय की जिज्ञासा से आते हैं। पवित्र बाइबल तब मूसा ने अपने ससुर से कहा, “लोग मेरे पास आते हैं और अपनी समस्याओं के बारे में मुझ से परमेश्वर का निर्णय पूछते हैं। Hindi Holy Bible मूसा ने अपने ससुर से कहा, इसका कारण यह है कि लोग मेरे पास परमेश्वर से पूछने आते है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मूसा ने अपने ससुर से कहा, “इसका कारण यह है कि लोग मेरे पास परमेश्वर से पूछने आते हैं। नवीन हिंदी बाइबल मूसा ने अपने ससुर से कहा, “इसलिए कि लोग मेरे पास परमेश्वर से पूछने आते हैं। सरल हिन्दी बाइबल मोशेह ने जवाब दिया, “लोग मेरे पास आते हैं क्योंकि वे अपने लिए परमेश्वर की इच्छा जानना चाहते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मूसा ने अपने ससुर से कहा, “इसका कारण यह है कि लोग मेरे पास परमेश्वर से पूछने आते हैं। |
जब मूसा के ससुर ने उन्हें लोगों का न्याय करते देखा तब उनसे पूछा ‘लोगों के लिए तुम यह क्या कर रहे हो? क्या तुम अकेले बैठते हो? क्यों लोग सबेरे से सन्ध्या तक तुम्हारे आस-पास खड़े रहते हैं?’
उन्होंने उसे हवालात में बन्द रखा; क्योंकि यह बात स्पष्ट नहीं हुई थी कि उसके साथ क्या करना चाहिए।
किन्तु वहाँ ऐसे भी मनुष्य थे जो शव के स्पर्श के कारण अशुद्ध हो गए थे। इसलिए वे उस दिन पास्का का पर्व नहीं मना सके। वे उसी दिन मूसा तथा हारून के सामने आए।
इस्राएली लोगों ने यहोशुअ की मृत्यु के पश्चात् प्रभु से यह पूछा : ‘हममें से कौन कुल सर्वप्रथम कनान देश के निवासियों पर चढ़ाई करेगा, और उनसे युद्ध करेगा?’