प्रभु, यद्यपि मैं संकटमय मार्ग पर चलता हूं, तो भी तू मेरी जीवन-रक्षा करता है। तू मेरे शत्रुओं के क्रोध से मेरी रक्षा के लिए अपना हाथ बढ़ाता है, तेरा दाहिना हाथ मुझे बचाता है।
निर्गमन 15:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तूने अपना दाहिना हाथ फैलाया तो धरती उन्हें निगल गई। पवित्र बाइबल तू अपना दाँया हाथ उठा कर संसार को नष्ट कर सकता था! Hindi Holy Bible तू ने अपना दहिना हाथ बढ़ाया, और पृथ्वी ने उन को निगल लिया है॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू ने अपना दाहिना हाथ बढ़ाया, और पृथ्वी ने उनको निगल लिया है। नवीन हिंदी बाइबल तूने अपना दाहिना हाथ बढ़ाया, और पृथ्वी ने उन्हें निगल लिया। सरल हिन्दी बाइबल “आपने अपना दायां हाथ बढ़ाया और पृथ्वी ने उन्हें निगल लिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तूने अपना दाहिना हाथ बढ़ाया, और पृथ्वी ने उनको निगल लिया है। |
प्रभु, यद्यपि मैं संकटमय मार्ग पर चलता हूं, तो भी तू मेरी जीवन-रक्षा करता है। तू मेरे शत्रुओं के क्रोध से मेरी रक्षा के लिए अपना हाथ बढ़ाता है, तेरा दाहिना हाथ मुझे बचाता है।
हे प्रभु, तेरा दाहिना हाथ बल से विभूषित है; हे प्रभु, तेरा दाहिना हाथ शत्रुओं को छिन्न- भिन्न करता है।
सम्स्त पृथ्वी के सम्बन्ध में प्रभु ने यही निश्चय किया है; समस्त राष्ट्रों के उद्धार के लिए प्रभु ने अपना हाथ बढ़ाया है।