निर्गमन 14:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु मूसा से बोला, पवित्र बाइबल तब यहोवा ने मूसा से कहा, Hindi Holy Bible यहोवा ने मूसा से कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा ने मूसा से कहा, नवीन हिंदी बाइबल तब यहोवा ने मूसा से कहा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने मोशेह से कहा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा ने मूसा से कहा, |
दिन में मेघ-स्तम्भ और रात में अग्नि-स्तम्भ इस्राएलियों के सम्मुख से नहीं हटता था।
‘तू इस्राएलियों को बता कि वे पीछे लौटकर मिगदोल नगर और समुद्र के मध्य में स्थित पीहाहीरोत नगर के सम्मुख बअल-सफोन के सामने पड़ाव डालें। तुम समुद्र के किनारे पड़ाव डालना।
उन्होंने एताम से प्रस्थान किया, और पी-हहीरोत की ओर मुड़ गए, जो बअल-सफोन की पूर्व दिशा में है। तत्पश्चात् उन्होंने मिग्दोल के सम्मुख पड़ाव डाला।
मैंने तुम्हारे पूर्वजों को मिस्र देश से बाहर निकाला। वे मिस्र देश से निकलकर लाल सागर पर पहुंचे। मिस्र निवासियों ने रथों और अश्वारोहियों के साथ लाल सागर तक उनका पीछा किया।