तब कोई भी निवासी यह न कह सकेगा, “मैं बीमार हूं,” क्योंकि वहां रहनेवाले लोगों के अधर्म क्षमा कर दिए जाएंगे।
निर्गमन 12:45 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अस्थायी प्रवासी और मजदूर उसको नहीं खा सकते। पवित्र बाइबल किन्तु यदि कोई व्यक्ति केवल तुम लोगों के देश में रहता है या किसी व्यक्ति को तुम्हारे लिए मजदूरी पर रखा गया है तो उस व्यक्ति को उस में से नहीं खाना चाहिए। वह केवल इस्राएल के लोगों के लिए है। Hindi Holy Bible पर परदेशी और मजदूर उस में से न खाएं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर परदेशी और मज़दूर उसमें से न खाएँ। नवीन हिंदी बाइबल कोई परदेशी या मज़दूर उसमें से न खाए। सरल हिन्दी बाइबल कोई भी परदेशी और मज़दूर इसमें शामिल न किया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर परदेशी और मजदूर उसमें से न खाएँ। |
तब कोई भी निवासी यह न कह सकेगा, “मैं बीमार हूं,” क्योंकि वहां रहनेवाले लोगों के अधर्म क्षमा कर दिए जाएंगे।
‘जो व्यक्ति पुरोहित नहीं है, वह पवित्र वस्तुएं नहीं खाएगा। पुरोहित का अतिथि अथवा उसका मजदूर भी पवित्र वस्तु नहीं खाएगा।
आप स्मरण रखें कि पहले आप मसीह से अलग थे, इस्राएल के समुदाय के बाहर थे। आप परमेश्वर की प्रतिज्ञा के अनुसार ठहराए गए विधानों से अपरिचित थे, इस संसार में आशा से वंचित और परमेश्वर से रहित थे।