ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 12:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तुम और तुम्‍हारे वंशज संविधि के रूप में इस धर्मविधि का सदा पालन करते रहें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तुम लोग इस आदेश को अवश्य याद रखना। यह नियम तुम लोगों तथा तुम लोगों के वंशजों के निमित्त सदा के लिए है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर तुम इस विधि को अपने और अपने वंश के लिये सदा की विधि जानकर माना करो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर तुम इस विधि को अपने और अपने वंश के लिये सदा की विधि जानकर माना करो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“तुम इस कार्य को अपने और अपने वंश के लिए सदा की एक विधि के रूप में मानना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“हमेशा तुम तथा तुम्हारी संतान इसे एक यादगार दिन के रूप में मनाया करना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर तुम इस विधि को अपने और अपने वंश के लिये सदा की विधि जानकर माना करो।

अध्याय देखें



निर्गमन 12:24
6 क्रॉस रेफरेंस  

‘यह दिन तुम्‍हारे लिए एक स्‍मारक दिवस होगा। तुम इसे प्रभु के लिए यात्रा-पर्व के रूप में मनाना। तुम इसे पीढ़ी से पीढ़ी तक स्‍थायी संविधि मानना।


तुम बेखमीर रोटी के पर्व का पालन करना। इस दिन मैं तुमको दल-बल सहित मिस्र देश से बाहर निकाल लाया हूं। इसलिए तुम पीढ़ी से पीढ़ी तक स्‍थायी संविधि के रूप में इस दिन का पालन करना।


जब तुम उस देश में पहुँचो, जिसे प्रभु अपने वचन के अनुसार तुम्‍हें प्रदान करेगा, तब भी तुम इसी धर्मविधि का पालन करना।


तू इस संविधि का पालन प्रतिवर्ष नियत समय पर करते रहना।


जब प्रभु तुम्‍हें कनानी, हित्ती, अमोरी, हिव्‍वी और यबूसी जातियों के देश में ले जाएगा, जिसको प्रदान करने की शपथ उसने तुम्‍हारे पूर्वजों से खाई थी, जिसमें दूध और शहद की नदियाँ बहती हैं, तब तुम इसी महीने में प्रस्‍तुत धर्मविधि का पालन करना।