नहेम्याह 7:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बेतलेहम और नतोपाह नगरों के निवासी एक सौ अठासी, पवित्र बाइबल बेतलेहेम और नतोपा नगरों के लोग 188 Hindi Holy Bible बेतलेहेम और नतोपा के मनुष्य एक सौ अट्ठासी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बैतलहम और नतोपा के मनुष्य एक सौ अट्ठासी, सरल हिन्दी बाइबल बेथलेहेम और नेतोपाह के निवासी 188 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बैतलहम और नतोपा के मनुष्य एक सौ अट्ठासी। |
नटाफाह-वासी बानाह का पुत्र हेलेद; बिन्यामिन क्षेत्र के गिबआह नगर के रीबय का पुत्र इत्तय;
उपपुरोहितों के अतिरिक्त यरूशलेम के चारों ओर के क्षेत्र से, तथा नतोपतियों के गांवों से,
तब सेनानायक मिस्पाह में गदल्याह के पास गए। उनके नाम इस प्रकार हैं: यिश्माएल बेन-नतन्याह, योहानान बेन-कारेह, सरायाह बेन-तन्हूमेत, नतोपा-वासी एपई के पुत्र, और याजन्याह, जो किसी माका-वासी का पुत्र था। ये सेना-नायक अपने-अपने सैन्य दल के साथ गए।