इस प्रकार हम निर्माण-कार्य करते रहे। आधे सेवक पौ फटने से तारों के निकलने तक भाले लिए रहते थे।
नहेम्याह 4:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उस समय मैंने लोगों को यह आदेश भी दिया, ‘प्रत्येक यहूदी अपने सेवक के साथ यरूशलेम में ही रात बिताएगा। इस प्रकार वे दिन में हमारे लिए शहरपनाह पर कारीगर का काम करेंगे, और रात में रक्षकों का।’ पवित्र बाइबल उस अवसर पर लोगों से मैंने यह भी कहा था: “रात के समय हर व्यक्ति और उसका सेवक यरूशलेम के भीतर ही ठहरे ताकि रात के समय में वे पहरेदार रहें और दिन के समय कारीगर।” Hindi Holy Bible फिर उसी समय मैं ने लोगों से यह भी कहा, कि एक एक मनुष्य अपने दास समेत यरूशलेम के भीतर रात बिताया करे, कि वे रात को तो हमारी रखवाली करें, और दिन को काम में लगे रहें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उसी समय मैं ने लोगों से यह भी कहा, “एक एक मनुष्य अपने दास समेत यरूशलेम के भीतर रात बिताया करे, कि वे रात को तो हमारी रखवाली करें, और दिन को काम में लगे रहें।” सरल हिन्दी बाइबल उस समय मैंने लोगों से यह भी कहा, “हर एक व्यक्ति रात के समय अपने-अपने सेवक के साथ येरूशलेम में ही रहे, कि रात में तो वे पहरेदार हो जाएं और दिन के समय काम करने लगें.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उसी समय मैंने लोगों से यह भी कहा, “एक-एक मनुष्य अपने दास समेत यरूशलेम के भीतर रात बिताया करे, कि वे रात को तो हमारी रखवाली करें, और दिन को काम में लगे रहें।” |
इस प्रकार हम निर्माण-कार्य करते रहे। आधे सेवक पौ फटने से तारों के निकलने तक भाले लिए रहते थे।
यों हम-सब−मैं, मेरे रिश्तेदार, मेरे सेवक, मेरे अंग-रक्षक−इतने सावधान और व्यस्त थे कि हमें कपड़े बदलने के लिए समय नहीं मिलता था। हर क्षण, हर समय हर व्यक्ति अपने हाथ में हथियार लिए रहता था।