ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 3:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इनसे आगे शल्‍लूम बेन-हल्‍लोहेश ने अपनी पुत्रियों के सहयोग से मरम्‍मत की। शल्‍लूम यरूशलेम के दूसरे आधे इलाके का प्रशासक था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शल्लूम जो हल्लोहेश का पुत्र था, उसने परकोटे की दीवार के अगले हिस्से को बनाया। इस काम में उसकी पुत्रियों ने भी उसकी मदद की। शल्लूम यरूशलेम के दूसरे आधे हिस्से का राज्यपाल था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस से आगे यरूशलेम के आधे जिले के हाकिम हल्लोहेश के पुत्र शल्लूम ने अपनी बेटियों समेत मरम्मत की।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इससे आगे यरूशलेम के आधे जिले के हाकिम हल्‍लोहेश के पुत्र शल्‍लूम ने अपनी बेटियों समेत मरम्मत की।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसके पास वाले भाग की मरम्मत हल्लेहेष के पुत्र शल्लूम ने, जो येरूशलेम में के आधे क्षेत्र का अधिकारी था, अपनी पुत्रियों के साथ मिलकर की.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इससे आगे यरूशलेम के आधे जिले के हाकिम हल्लोहेश के पुत्र शल्लूम ने अपनी बेटियों समेत मरम्मत की।

अध्याय देखें



नहेम्याह 3:12
6 क्रॉस रेफरेंस  

उनसे आगे रफायाह बेन-हूर ने मरम्‍मत की। रफायाह यरूशलेम के आधे इलाके का प्रशासक था।


मन्‍दिर के द्वारपाल : शल्‍लूम, आतेर, तल्‍मोन, अक्‍कूब, हतीता, शोबई के वंशज। ये सब मिलकर एक सौ अड़तीस थे।


जिन स्‍त्रियों के हृदय में बुद्धि का प्रकाश था, उन्‍होंने अपने हाथों से सूत काता। वे नीले, बैंजनी और लोहित रंग का पतला सूत कातकर ले आईं।


सुजुगस! मैं तुमसे, अपने सच्‍चे साथी से प्रार्थना करता हूँ कि तुम इन दोनों की सहायता करो। इन दोनों बहिनों ने, क्‍लेमेंस और मेरे अन्‍य सहयोगियों सहित, जिनके नाम जीवन की पुस्‍तक में हैं, शुभसमाचार के प्रचार में मेरे साथ कठोर परिश्रम किया है।