ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 12:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

येशुअ से योयाकीम उत्‍पन्न हुआ, और योयाकीम से एल्‍याशीब और एल्‍याशीब से योयादा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

येशू योयाकीम का पिता था और योयाकीम एल्याशीब का पिता था और एल्याशीब के योयादा नाम का पुत्र पैदा हुआ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और येशू से योयाकीम उत्पन्न हुआ और योयाकीम से एल्याशीब और एल्याशीब से योयादा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

येशू से योयाकीम उत्पन्न हुआ और योयाकीम से एल्याशीब और एल्याशीब से योयादा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

येशुआ योइआकिम का पिता था, योइआकिम एलियाशिब का, एलियाशिब योइयादा का,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

येशुअ से योयाकीम उत्पन्न हुआ और योयाकीम से एल्याशीब और एल्याशीब से योयादा,

अध्याय देखें



नहेम्याह 12:10
11 क्रॉस रेफरेंस  

नौंवी येशुअ के तथा दसवीं शकनायाह के नाम पर निकली।


ग्‍यारहवीं एलयाशीब के तथा बारहवीं याकीम के नाम पर निकली।


और योयादा से योनातान, और योनातान से यद्दू उत्‍पन्न हुआ था।


एल्‍याशीब, योयादा, योहानान और यद्दू के दिनों में लेवीय पितृकुलों के मुखियों के नाम लिखे गए थे। फारस के सम्राट दारा के राज्‍य-काल में पुरोहितों के भी नाम लिखे गए।


ये येशुअ के पुत्र और योसादाक के पौत्र योयाकीम, तथा राज्‍यपाल नहेम्‍याह एवं पुरोहित और शास्‍त्री एज्रा के समय में थे।


और उस समय उनके भाई बकबुक्‍याह और उन्नो उनके सामने अपना कार्य सम्‍पन्न करने के लिए खड़े रहते थे।


महापुरोहित एल्‍याशीब के पुत्र योयादा का एक पुत्र होरोन-निवासी सनबल्‍लत का दामाद था। मैंने योयादा के पुत्र को यरूशलेम से निकाल दिया।


पुरोहित एल्‍याशीब हमारे परमेश्‍वर के भवन के भण्‍डार-गृहों का प्रबन्‍धक नियुक्‍त किया गया था, और वह तोबियाह का सम्‍बन्‍धी था।


और मैं यरूशलेम को लौटा। तब मुझे एल्‍याशीब के कुकर्म का पता चला कि उसने परमेश्‍वर के भवन के आंगनों में तोबियाह के लिए एक कमरे का प्रबन्‍ध किया है।


महापुरोहित एल्‍याशीब अपने सहयोगी पुरोहितों के साथ शहरपनाह की मरम्‍मत करने को तैयार हुआ। उन्‍होंने ‘मेष-द्वार’ को बनाया। उन्‍होंने उसकी प्रतिष्‍ठा कर उसमें दरवाजे लगाए। तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने शहरपनाह की ‘हम्‍मेआ-बुर्ज’ तथा ‘हननेल-बुर्ज’ तक प्रतिष्‍ठा की, और उसको बनाया।